featured देश

वैष्णो देवी मंदिर हादसे का जिम्मेदार कौन ? लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Vaishno devi वैष्णो देवी मंदिर हादसे का जिम्मेदार कौन ? लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

नए साल का पहला दिन और वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की मौत। जैसे ही यह खबर सामने आई वैसे ही इस पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इन सब का जिम्मेदार कौन।

यह भी पढ़े

अरविंद केजरीवाल की महारैली, कल 11 बजे करेंगे शिरकत

इससे पहले भी हो चुके हादसे

ऐसा पहली बार नहीं है जब वैष्णो देवी मंदिर में कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले भी माता के दरबार में कई लोग अपनी जान गवा चुके है। लेकिन प्रशासन किसी भी हादसे से सीख लेने को तैयार नहीं।

वैष्णो देवी

इस दिन हुए हादसे

1 जनवरी 2022, भवन में भगदड़, अब तक 12 लोगों की मौत
22 दिसंबर 2021, सिलेंडर में धमाका, 5 लोग जख्मी
24 अगस्त 2016, गेट नंबर 3 के पास गिरी चट्टान, 1 कांस्टेबल की मौत, कई लोग हुए घायल
23 नवंबर 2015, कटरा में हैलीकाॅप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

कौन लेगा हादसों की जिम्मदारी

अब सवाल यह उठता है कि माता वैष्णो देवी मंदिर में लगातार हो रहे हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा। मंदिर में इतनी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी लोगों की जान जा रही है। एक तरफ जहां कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी लगातार हो रहे हादसे ।

vaishno devi helicopter वैष्णो देवी मंदिर हादसे का जिम्मेदार कौन ? लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

यह है पूरा मामला

जम्मू कश्मीर में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक अब तक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। घटना त्रिकुटा पर्वत पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर की है।

बहस के बाद मची भदगड़

Vaishno devi वैष्णो देवी मंदिर हादसे का जिम्मेदार कौन ? लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि ‘कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है। घटना सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी बात पर बहस हुई। जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।’

पीएमओ ने किया ट्वीट

वहीं पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को पीएमएनआरएफ की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल शीघ्र स्वस्थ हों।

Related posts

खुफिया जानकारी लेने के लिए महिला कर्नल को ब्लैकमेल कर रहा था ISI एजेंट

Rani Naqvi

गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची महिला, पाक सेना ने मानवीय आधार पर वापस भेजा

Breaking News

महिला टी-20 वर्ल्डकपः इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को हराया,फाइनल में पहुंचने का सपना भी हुआ चकनाचूर

mahesh yadav