featured देश राज्य

खुफिया जानकारी लेने के लिए महिला कर्नल को ब्लैकमेल कर रहा था ISI एजेंट

alleged, isi agent, extort, confidential information, colonel woman

नई दिल्ली। एक महिला को मॉर्फ फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी मोहम्मद परवेज नाम के आरोपी को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। शख्स महिला को धमकी दे रहा था कि वो उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा। कर्नल कोटा एनसीसी में तैनात है। लोकल में महिला की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया। परवेज ने पूछताछ में बताया कि वो ऐसा कर्नल से खुफिया जानकारी लेने के लिए कर रहा था। उसने ये भी बताया कि वो इस काम को अपने दोस्त के साथ मिलकर करता था। जानकारी पाने के लिए वो उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दे रहा था। परवेज ने दावा किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। इस गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई के ऑपरेटिव सेंटर को खत्म करने के लिए प्रयोग करना चाहते थे।

alleged, isi agent, extort, confidential information, colonel woman
isi agent

बता दें कि परवेज ने यह भी खुलासा किया कि तकरीबन एक साल से उसे पाकिस्तानी नागरिक मुनाजल, बिलाल और खलील के लिए मोबाइल सीम मिल गया था। उसने पाकिस्तान उच्च आयोग के कुलपति के लिए भी सिम कार्ड उपलब्ध कराने का दावा किया। कर्नल ने अपनी शिकायत में दो मोबाइल फोन नंबर और इकता शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी का भी जिक्र किया है। उन्होंने दावा किया कि इन नंबरों से उन्हें मॉर्फ फोटो भेजे गए। इसमें कहा गया कि वह उनके मैसेज का जवाब नहीं देंगी तो फोटोज को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया जाएगा। कर्नल ने उन नंबरों को ब्लॉक कर दिया, लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे नंबर से कॉल और मैसेज आते रहे।

Related posts

ट्विटर की उलटी गिनती शुरू, देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग

Shailendra Singh

तेलंगाना में भारी बारिश के चलते घर ढहने से 3 लोगों की मौत

shipra saxena

नगर निकायों के नए परिसीमन का विरोध कर रही प्रदेश कांग्रेस को मिली HC के फैसले से बड़ी जीत

Rani Naqvi