Breaking News दुनिया देश

गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची महिला, पाक सेना ने मानवीय आधार पर वापस भेजा

indo pak border गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची महिला, पाक सेना ने मानवीय आधार पर वापस भेजा

जम्मू। पाकिस्तान की सेना ने दोनों देशों के बीच हो रही फायरिंग पर मरहम लगाने का काम किया है। दरअसल गलती से सीमा रेखा पार कर पाकिस्तान पहुंची एक महिला को पाकिस्तान सेना ने मानवता के आधार पर भारतीय सुरक्षा बल को सौंप दिया है। इस बाबत पर सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सद्भावनापूर्ण व्याहवार अपनाते हुए और नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का काम किया है। पाकिस्तानी सेना ने अजमत जान नाम की भारतीय महिला को वापस भेज दिया है, जिन्होंने गलती से सीमा रेखा पार कर ली थी।indo pak border गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची महिला, पाक सेना ने मानवीय आधार पर वापस भेजा

सेना ने महिला के बारे में बताया कि अजमत जान कश्मीर की रहने वाली है। वे चिरिकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा गलती से पार कर पाकिस्तान पहुंच गई थी, हालांकि अभी-तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने सीमा कब पार की। सेना के प्रवक्ता ने आगे बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मानवीय आधार पर उन्हें  रवाला-पुंछ क्रासिंग से कश्मीर वापस भेज दिया है। बता दें  कि इस मौके पर दोनों देशों के सिवील और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। अजमत जान जम्मू-कश्मीर  के मंडियालान की रहने वाली है। 

 

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान लौटी महिला को वापस भारत भेजा है। इससे पहले भी भारतीय जवान चंजू बाबूलाल चव्हाण ने भी पिछले साल 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सीमा रेखा पार कर ली थी। चंदू को भी पाकिस्तानी सेना ने मानवीय आधार पर भारतीय सेना को वापस लौटा दिया था।

 

Related posts

भाजपा में घमासान:रिश्तों के बीच ‘खड़ी दीवार’ की कहानी तो बयां नहीं कर रही बदली हुई ‘वॉल पिक्चर’, पार्टी में खामोशी, विपक्षी कस रहे तंज 

sushil kumar

कोच्चि में शुरू हुई देश को पहली वाटर मेट्रो, PM MODI ने किया शुभारंभ, यहां जानें इसकी खासियतें

Rahul

घुसपैठियों को रोकने के लिए बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ेगी

bharatkhabar