Breaking News featured यूपी

भाजपा में घमासान:रिश्तों के बीच ‘खड़ी दीवार’ की कहानी तो बयां नहीं कर रही बदली हुई ‘वॉल पिक्चर’, पार्टी में खामोशी, विपक्षी कस रहे तंज 

भाजपा भाजपा में घमासान:रिश्तों के बीच ‘खड़ी दीवार’ की कहानी तो बयां नहीं कर रही बदली हुई ‘वॉल पिक्चर’, पार्टी में खामोशी, विपक्षी कस रहे तंज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार, संगठन और केन्द्र के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। महीने भर से चल रही इस चर्चा को सोमवार की सुबह भाजपा उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया एकाउंट्स की ‘वॉल पिक्चर्स’ ने और हवा दे दी। ‘वॉल पिक्चर्स’ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गायब हुए तो विपक्ष ने इस मुद्दे को जमकर हवा दी।

सोशल मीडिया पर किस बात पर बहस शुरू हो और उस पर लोग चर्चा करने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ, उत्तर प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर हैंडल पर लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं थी।

यूपी बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स टि्वटर हैंडल पर लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की फोटो लगी हुई है। वहीं बात करें भाजपा शासित अन्य प्रदेशों की तो वहां के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर हैंडल पर जो फोटो लगी है उसमें वहां के मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री की भी फोटो दिखाई पड़ती है।

उत्तर प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म टि्वटर हैंडल पर लगे पोस्टर को लेकर खूब चर्चा हो रही है सोशल मीडिया यूजर्स उस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। विरोधी दलों ने तो इसे लेकर भाजपा पर हमला बोल दिया है। दलों का दावा है कि इसके बाद यूपी सरकार और दिल्ली के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आ गई है।

पार्टी में खामोशी, किसी को कुछ नहीं पता

उत्तर प्रदेश भाजपा से जुड़े नेता इस मसले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते। सोशल मीडिया  पर पोस्टर पर चर्चा चल रही है,जबकि प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहले की तरह अब नेताओं के कोई पोस्टर लगे हुये नहीं दिखाई पड़ते। भाजपा कार्यालय में भी इस मुद्दे पर गजब की खामोशी दिखी। कार्यालय में मौजूद लोगों से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

रिश्ते बिगाड़ने पर आमादा है कुछ लोग, मगर उनकी नहीं चलेगी

भाजपा कार्यालय में लोग दबी जुबान से यह चर्चा करते नजर आए कि कुछ लोग बेवजह के विवादों को हवा देकर पार्टी का माहौल खराब करना चाहते हैं। मोदी जी पूरे देश के नेता हैं। वह सबके लिए सर्वमान्य हैं। योगी जी उत्तर प्रदेश के नेता हैं। दोनों नेता अपने आप में लाजवाब हैं। दोनों के बीच किसी तरह की कोई अनबन नहीं है। ऐसी बातें कोरी अफवाह हैं। भाजपा में सबकुछ सामान्य है। पार्टी एक बार फिर जोरदार बहुमत से 2022 में प्रदेश में सरकार बनाएगी।

लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा भाजपा का पोस्टर

इसे सोशल मीडिया का असर कहेंगे कि जैसे ही उत्तर प्रदेश भाजपा के टि्वटर हैंडल से पीएम मोदी की तस्वीर गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुई, उसके कुछ समय बाद ही यह आम लोगों में चर्चा का विषय बन गई। परिवर्तन के अटकलों के बीच पोस्टपर चर्चा ने एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है। इसी बीच आम लोगों में चर्चा है कि कोई तो है जो मोदी योगी के रिश्ते अपने लालच को लेकर बिगाड़ना चाहता है। इसी वजह से बीते कुछ दिनों से यूपी में नेतृत्व परिवर्तन से लेकर अन्य तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं।

आप ने कहा, हद हो गई मां गंगा के चुनावी बेटे की फोटो ही गायब कर दी

इसी तरह प्रदेश सरकार के नमामि गंगे योजना से जुड़े एक पोस्टर में भी प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं है। इस पर तो आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से लिखा है कि बात बहुत आगे तक पहुंच चुकी है, यह नमामि गंगे योजना का पोस्टर है। इसमें गंगा मैया के चुनावी बेटे मोदी की तस्वीर ही गायब कर दी गई है।

कांग्रेस बोली, ताज्जुब है, योगी जी के पोस्टर से मोदी जी व अमित शाह गायब

इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रमोद तिवारी का बयान भी सामने आया है,उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो भाजपा के पोस्टर जो सोशल मीडिया मे प्रचारित होते है देखकर ताज्जुब हो रहा है कि उसमें योगी जी के पोस्टर में नही है अमित शाह और मोदी जी। यूपी प्रभारी राधामोहन जी कह रहे है सब ठीक ठाक है, क्या यही ठीक ठाक है, जब चार दिन पांच दिन से चर्चा हो रही है, जब सब ठीक ठाक था तो किस चीज़ का मंथन चल रहा था।

भाजपा प्रवक्ता बोले, ऐसी कोई बात नहीं, प्रदेश अध्यक्ष से बात कर लीजिए

पोस्टर पर चल रहे चर्चाओं पर जानकारी करने के लिए जब बीजेपी प्रवक्ता चन्द्र भूषण पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यह चर्चा आप लोग कर रहे हैं। इस तरह की कोई बात नहीं है,मोदी जी सभी के नेता हैं। जब उनसे कहा गया कि अब इस पोस्टर की चर्चा सोशल मीडिया से आम लोगों में पहुंच गयी है,तो उन्होंने कहा कि इस बारें में आप प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से बात कीजिए।

Related posts

बीजेपी का नया नाम ‘भूमिगत जनविरोधी पार्टी’ – अखिलेश यादव

sushil kumar

भारत-फ्रांस के बीच हुए 14 समझौते, पीएम बोले दो संस्कृतियों के बीच साझेदारी

Vijay Shrer

75वां स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री फहराते हैं लाल किले पर तिरंगा, 21 तोपों की दी जाती है सलामी, जानें, स्वतंत्रता दिवस का महत्व

Saurabh