Breaking News featured देश

भारत-फ्रांस के बीच हुए 14 समझौते, पीएम बोले दो संस्कृतियों के बीच साझेदारी

DX6YkzNWAAAwe3t भारत-फ्रांस के बीच हुए 14 समझौते, पीएम बोले दो संस्कृतियों के बीच साझेदारी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में करीब 90 मिनट तक पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ चली बैठक में भारत और फ्रांस के बीच में 14 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके बाद साझा संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दो नेताओं के बीच नहीं बल्कि दो समान विचारधारा वाली संस्कृति के बीच में साझेदारी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि हम सिर्फ दो सशक्त स्वतंत्र देशों और दो विविधतापूर्ण लोकतंत्रों के ही नेता नहीं हैं, हम दो समृद्ध और समर्थ विरासतों के उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस की रणनीतिक भागीदारी भले ही 20 साल पुरानी हो, लेकिन हमारे देशों और हमारी सभ्यताओं की आध्यात्मिक साझेदारी सदियों पुरानी है।

DX6YkzNWAAAwe3t भारत-फ्रांस के बीच हुए 14 समझौते, पीएम बोले दो संस्कृतियों के बीच साझेदारी

पीएम मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान ये भी कहा कि जमीन से आसमान तक कोई ऐसा विषय नहीं है जिसमें भारत और फ्रांस साथ मिलकर काम ना कर रहे हों।  वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि फ्रांस यूरोप में भारत के लिए प्रवेश द्वार है। मैक्रों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच निवेश, रक्षा, सुरक्षा, और शिक्षा समेत 14 अहम मुद्दों पर समझौता हुआ। फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच भी द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई फिर उन्होंने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीच में हिस्सा लिया। इससे पहले  मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत समारोह के दौरान कहा कि मैं भारत आकर बहुत खुश हूं और स्वयं को गौरवाविंत महसूस कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष जुलाई में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान मुझे अपने देश आने का न्यौता दिया था।  मेरा इरादा  दोनों देशों के बीच खास कर, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहभागिता का एक नये युग की शुरुआत करने का है। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि हमारे बीच बहुत बेहतर तालमेल है। दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच  संबंध ऐतिहासिक हैं। इससे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया।

Related posts

बागपत हादसा: 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, अबतक 20 लोगों की मौत

Pradeep sharma

नहीं खराब करना चाहते त्योहारों का मजा तो कोरोना को लेकर मानें स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

Hemant Jaiman

World Water Day 2021: जल ही जीवन है !

Saurabh