Breaking News featured देश

पद्मावत में खिलजी को देखकर आती है आजम खान की याद: जयाप्रदा

211470 jaya prada azam khan पद्मावत में खिलजी को देखकर आती है आजम खान की याद: जयाप्रदा

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की पूर्व नेता जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर फिल्म पद्मावत के सहारे तंज कसा है। जयाप्रदा ने कहा कि फिल्म पद्मावत में खिलजी का किरदार देखकर मुझे आजम खान की याद आती है क्योंकि आजम खान ने भी मुझे काफी परेशान किया था जब मैं चुनाव लड़ रही थी। अभिनेत्री ने कहा कि जिस तरह से आजम खान जी ने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था ठीक वैसे ही पद्मावत के खिलजी किरदार ने पद्मावती को परेशान किया है इसलिए मुझे खिलजी को देखकर उनकी याद आ गई। 211470 jaya prada azam khan पद्मावत में खिलजी को देखकर आती है आजम खान की याद: जयाप्रदा

जयाप्रदा ने अप्रत्यक्ष तौर पर पद्मावत के किरदार अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता को आजम के व्यवहार से जोड़ते हुए कहा कि जब वह चुनाव लड़ रही थीं तो आजम खान ने भी उन्हें इसी तरह से प्रताड़ित किया था।  बता दें कि आजम खान और जयाप्रदा के बीच तकरार हमेशा से रही है, 2009 में आजम खान को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया था तो उन्होंने कहा था कि एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। दरअसल जयाप्रदा को समाजवादी पार्टी में पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता अमर सिंह उन्हें राजनीति में लेकर आए थे। जयाप्रदा 1996 से 2002 तक राज्यसभा सांसद रही है और 2004 से 2014 तक वो यूपी के रामपुर से लोकसभा सांसद भी रही हैं।

Related posts

अब्बास अंसारी के घर पर पुलिस ने चस्पा की कुर्की की नोटिस, MP-MLA कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

Rahul

Delhi MCD Results: आप का शानदार प्रदर्शन, चार सीटों पर कब्जा, एक पर कांग्रेस जीती

Saurabh

विकास दुबे को कानपुर ला रही STF टीम की गाड़ी पलटी, भागने की कोशिश में विकास की मौत की खबर

Rani Naqvi