featured देश

कोच्चि में शुरू हुई देश को पहली वाटर मेट्रो, PM MODI ने किया शुभारंभ, यहां जानें इसकी खासियतें

download 1 कोच्चि में शुरू हुई देश को पहली वाटर मेट्रो, PM MODI ने किया शुभारंभ, यहां जानें इसकी खासियतें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट 1,137 करोड़ रुपए है। वाटर मेट्रो कोच्चि में और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने इन बोट्स को मैन्युफैक्चर किया है।

यह भी पढ़े

PFI के खिलाफ NIA का एक्शन, यूपी-बिहार समेत 5 राज्यों में 17 ठिकानों पर की रेड

 

 

 

अभी इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में 8 बोट से शुरुआत की गई है। पूरा प्रोजेक्ट कम्प्लीट होने के बाद 78 फास्ट इलेक्ट्रिकली प्रोपेल्ड हाइब्रिड बोट चलाई जाएंगीं। इससे पॉल्यूशन कम करने में मदद मिलेगी और कोच्चि झील के किनारे बसे परिवारों का मेन मार्केट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। वाटर मेट्रो से द्वीप पर रहने वाले एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

पीएम मोदी ने कहा- कोच्चि वाटर मेट्रो का प्रोजेक्ट भी ‘मेड इन इंडिया’ है… यूनीक है। इसके लिए मैं कोच्चि शिपयार्ड को भी बधाई देता हूं। वाटर मेट्रो से कोच्चि के इर्द-गिर्द अनेक द्वीपों पर रहने वाले लोगों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा। केरल में हो रहा यह प्रयोग देश के अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बनेगा।

यह मेट्रो दूसरी मेट्रो से बेहद ही अलग है, क्योंकि अब तक आपने केवल पटरियों पर चलने वाली मेट्रो देखी होगी, लेकिन अब पानी पर चलने वाली मेट्रो का लुत्फ उठा सकेंगे। हम आपको बताते हैं कि पानी पर चलने वाली इस वाटर मेट्रो की क्या है खासियतें और कैसे यह आपकी यात्रा में चार चांद लगा देती है।

देश की पहली वाटर मेट्रो कोच्चि जैसे शहरों के लिए एक बहुत अच्छा तोहफा साबित हो सकती है। वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट, कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिलहाल, इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल हैं, जिनमें से चार टर्मिनल पूरी तरह से तैयार है। वहीं, जब यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, तो इसमें 78 वाटर बोट्स होंगे और 38 टर्मिनल होगें। ये वाटर मेट्रो कोच्चि बैकवाटर के 76 किमी के क्षेत्र को कवर करेगी, जिसके अंतर्गत छह पंचायतें और तीन नगर पालिकाएं आएंगी।

download 1 कोच्चि में शुरू हुई देश को पहली वाटर मेट्रो, PM MODI ने किया शुभारंभ, यहां जानें इसकी खासियतें download 2 कोच्चि में शुरू हुई देश को पहली वाटर मेट्रो, PM MODI ने किया शुभारंभ, यहां जानें इसकी खासियतें
केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद वाटर मेट्रो 16 रूट पर चलेगी। KMRL और कोच्चि वाटर मेट्रो लिमिटेड (KWML) के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा के अनुसार, 25 अप्रैल को 8 इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड नावों के साथ पहली वाटर मेट्रो केरल हाई कोर्ट से वाइपिन तक चलेगी। वहीं, दूसरे रूट की वाटर मेट्रो वायटिला और कक्कनाड तक चलेगी।

दोनों रूट पर चलने वाली पहली वाटर मेट्रो के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम 40 रुपये होगा। सिंगल जर्नी टिकट के अलावा वाटर मेट्रो के पास साप्ताहिक, मासिक और तिमाही पास भी होंगे। सात दिनों वाले मेट्रो पास और 12 ट्रिप की कीमत ₹180 रुपये तय की गई है। मासिक ट्रिप पास 30 दिनों के लिए वैध है और 50 ट्रिप के लिए ₹600 रुपये तय की गई है। तिमाही पास की कीमत ₹1,500 है और यात्री 90 दिनों में150 ट्रिप का लाभ उठा सकेंगे। यात्री वाटर मेट्रो का उपयोग करने के लिए कोच्चि वन कार्ड का भी उपयोग कर सकेंगे। कोच्चि वन ऐप के माध्यम से मोबाइल क्यूआर टिकट भी बुक किए जा सकते हैं।

Related posts

यूपी सरकार की केंद्र सरकार से और सहयोग की मांग

bharatkhabar

बडगाम में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 499 अंक उछला, निफ्टी में तेजी

Rahul