Breaking News यूपी

यूपी : कोरोना के छह हजार से ज्‍यादा नए मामले मिले

डॉक्टरो को कोरोना से बचाने के लिए KGMU का बड़ा फैसला, सभी डॉक्टरों की होगी स्क्रीनिंग

लखनऊ। कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश में आज कुल 1,86,948 सैम्पल की जांच की गयी हैं। जो अब तक कुल 3,59,42,111 सैम्पल की जांच की जा चुकी हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के कुल 6,023 नये मामले सामने आए हैं।

बुधवार को अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश भर में कुल 31,987 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिनमें से 18,679 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इनमें से निजी चिकित्सालयों में 668 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।जबकि अन्‍य, मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,04,979 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,92,389 क्षेत्रों में 5,20,251 टीम दिवस के माध्यम से 3,18,04,744 घरों के 15,42,90,880 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का प्राथमिकता से कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

उन्‍होंने जानकारी दी कि अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,67,323 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार कुल 76,67,829 लोगों टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को पुनः सक्रिय किया गया है।

 

इन समितियों के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर, उनसे संक्रमण की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें और अपने घर में ही कम से कम 07 से लेकर 10 दिन तक व्यतीत करें।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखायी देने पर स्वयं चिकित्सालय में जाकर कोविड-19 की जांच अवश्य कराएं, इससे स्वयं को और अपने परिवार को कोविड-19 से सुरक्षित कर सकेंगे। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है।

Related posts

प्रयागराज में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, दिए गए ये निर्देश

Shailendra Singh

वाराणसी से किसान आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए बोले पीएम मोदी, कृषि कानून को लेकर कुछ लोग फैला रहे भ्रम

Trinath Mishra

बारिश, भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

bharatkhabar