featured उत्तराखंड

सीएम तीरथ ने कैंप कार्यालय में की पूजा-अर्चना, फिर कामकाज की शुरुआत

WhatsApp Image 2021 04 07 at 13.18.58 सीएम तीरथ ने कैंप कार्यालय में की पूजा-अर्चना, फिर कामकाज की शुरुआत

कोरोना संक्रमण से सही होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत निरंतर कार्य में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय से सरकारी कार्य करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कैंप कार्यालय में पूजा अर्चना कर कामकाज की शुरुआत की।

WhatsApp Image 2021 04 07 at 13.18.57 सीएम तीरथ ने कैंप कार्यालय में की पूजा-अर्चना, फिर कामकाज की शुरुआत

सीएम तीरथ लगातार कर रहे काम

सही होकर लौटने के बाद से पिछले 2 दिनों से सीएम लगातार काम कर रहे हैं। कभी 12 जिलों को 462 करोड़ 62 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत करना तो कभी मीडिया सेन्टर का लोकार्पण करना। बता दें मुख्यमंत्री तीरथ ने कल मीडिया सेन्टर नीलधारा में कुम्भ मेले से संबधित विभिन्न विभागों की 153.73 करोड़ की 31 योजनाओं का शुभरंभ किया था। साथ ही मीडिया सेन्टर का भी लोकार्पण किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल का कुम्भ कोरोना के बावजूद पूरी सर्तकता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा। कुम्भ में आये साधु-संतों और अखाड़ों की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा। इसके लिए हमारी सरकार रात-दिन जुटी हुई है।

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों हेतु 12 जिलों के लिए 462 करोड़ 62 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। वर्तमान में अल्मोड़ा जिले में आचार संहिता प्रभावी है।

Related posts

‘शाम की 7 बजे के बाद भी खुलें दुकानें’, कानपुर के दुकानदारों ने लगाई सरकार से गुहार

Shailendra Singh

यूपी को 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Rahul

सगाई के बाद पहली बार कुछ इस अंदाज में डेट पर निकले प्रियंका और निक

mohini kushwaha