यूपी

जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.13.08 PM जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

जिला कारागार मथुरा का आज सोनिका वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़े

 

राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.13.08 PM जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

 

इस अवसर पर जिला कारागार मथुरा के चिकित्सा अधिकारी डा० उत्पल सरकार, जेलर महाप्रकाश सिंह, डिप्टी जेलर संदीप कुमार, शिवानी यादव, अनूप कुमार व जेल बंदी पराविधिक स्वंयसेवकगण आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.13.10 PM जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

 

जिला कारागार मथुरा में आज निरीक्षण दौरान कुल 1710 बंदी निरूद्ध होना पाया गए। जिला कारागार चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान पाया गया कि इस चिकित्सालय में 52 बंदी मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। जिन्हें 03 अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। सभी बंदी मरीजों से पृथक-पृथक वार्ता की गई व सभी के स्वास्थ व ईलाज के बारे में चिकित्सक डा० उत्पल सरकार से जानकारी ली गई।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.13.09 PM 1 जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

भीषण गर्मी से बचने हेतु इस चिकित्सालय में बंदी मरीजों के लिए कूलर व पंखे लगे हुए पाये गये। मनोरंजन हेतु एक टी.वी. लगा है। जोकि निरीक्षण दौरान बंद था। स्वच्छ पानी हेतु एक आर.ओ. लगा पाया गया। बंदी मरीजों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु जेल चिकित्सक व जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.13.09 PM जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

इस मौके पर रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान कुछ बंदी सायं के भोजन बनाने की तैयारी कर रहे थे। एक बड़ी मशीन द्वारा रोटियां सेकी जा रही थी। पाठशाला में साफ-सफाई पाई गई। महिला एवं पुरूष बंदियों को आज प्रातः नाश्ते में चाय पाव रोटी व गुड़ दिया गया था तथा दोपहर के भोजन में अरहर की दाल, चावल, आलू पालक की सब्जी व रोटी दी गई। सांयकाल के भोजन में रोटी, उर्द छिलका की दाल, आलू पत्ता गोभी की सब्जी दी जायेगी। पाकशाला में दाल पकाने की तथा चावल वॉयल करने की नवीन मशीनें लगी पाई गई।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.13.08 PM 2 जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

निरीक्षण दौरान उपस्थित बंदियों से निशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता के सम्बंध में जानकारी ली गई। बंदियों द्वारा बताया गया कि सभी के पास उनके व्यक्तिगत सरकारी अधिवक्ता मौजूद हैं । बंदियों द्वारा खाने-पीने की कोई समस्या होना नहीं बताया गया। जिला कारागार में साफ-सफाई पाई गई।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.13.08 PM 1 जिला कारागार मथुरा का किया गया निरीक्षण, जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

Related posts

पांच एटीएम हैकर्स हुए गिरफ्तार : संत कबीर नगर

Arun Prakash

UP News: सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए यूपी के 15 मजदूर ने सीएम योगी से की मुलाकात, बताई आपबीती

Rahul

कोरोनाकाल में अव्‍यवस्‍था पर लगाई फटकार, दी ये बड़ी चेतावनी

sushil kumar