यूपी

राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.12.47 PM 2 राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

राजकीय शिशु सदन, मथुरा का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनिका वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़े

15 साल की उम्र में एडल्ट साइट पर अपलोड हो गयी थी उर्फी जावेद की फ़ोटो, घरवालों ने दी ये सज़ा

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.12.49 PM 1 राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

 

इस अवसर पर राजकीय शिशु सदन, मथुरा के अधीक्षक राजेश कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अधीक्षक ने बताया कि आज निरीक्षण दिनांक को संस्था में 36 बच्चे निवासरत हैं।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.12.49 PM राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

आज सुबह बच्चों को नाश्ते में परांठा व दूध, दोपहर को भाजन में मसूर की दाल, चावल, रोटी, आलू लौकी की सब्जी व सलाद दिया गया था। सांय नाश्ते में टोस्ट व दूध तथा रात्रि के भोजन में रोटी व सब्जी की व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.12.48 PM राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

इससे पहले बीते सोमवार को चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। वर्तमान में कोई भी बच्चा व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। निरीक्षण दौरान साफ-सफाई सामान्य पाई गई।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.12.47 PM 2 राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

 

निरीक्षण दौरान बच्चे अपने-अपने कमरों में आराम कर रहे थे। बच्चों के रहने वाले कक्षों की खिड़कियों की मरम्मत का कार्य चल रहा था। संस्था के प्रथम तल पर एक नवीन कक्ष का निर्माण किया गया है, जिसमें 0 उम्र से 01 वर्ष तक के 05 बच्चे वातानुकुलित कक्ष में रखे गये हैं। बच्चे काफी खुश प्रतीत हो रहे थे।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.12.47 PM 1 राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

Related posts

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए यूपी में तैयारियां शुरू, जानें सप्ताह में किस दिन किया जाएगा वैक्सीनेशन

Aman Sharma

विधानसभा में विस्फोटक मिलने पर बोले सीएम योगी, आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई

Pradeep sharma

गुरुग्राम गैंगरेप: इंसानियत हुई शर्मसार, आरोपी गिरफ्तार

Srishti vishwakarma