featured यूपी राज्य

UP Election Date Sheet: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव, जानें किस चरण में कौन-सी विधानसभा और जनपद में होंगे मतदान

up election general UP Election Date Sheet: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव, जानें किस चरण में कौन-सी विधानसभा और जनपद में होंगे मतदान

UP Election Date Sheet || उत्तर प्रदेश में  18वीं बार विधानसभा गठन के लिए 10 फरवरी से मतदान शुरू होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कार्यक्रम की पूरी लिस्ट जारी हो चुकी है। वही 10 मार्च को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी। वही उत्तर प्रदेश में होने वाले सात चरण के चुनाव की शुरुआत पश्चिमी उत्तर उत्तर प्रदेश से होकर ब्रज, रुहेलखंड, मध्य और बुंदेलखंड के साथ पूर्वांचल में जाकर समाप्त होगी।

विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम तारीख 

अधिसूचना – 14 जनवरी 

उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख – 21 जनवरी 

उम्मीदवार नामांकन पत्रों की जांच – 24 जनवरी

नाम वापसी की आखिरी तारीख – 27 जनवरी

प्रथम चरण के मतदान की तारीख – 10 फरवरी

दूसरे चरण के मतदान की तारीख -14 फरवरी

तीसरे चरण के मतदान की तारीख – 20 फरवरी

चौथे चरण के मतदान की तारीख – 23 फरवरी

पांचवें चरण के मतदान की तारीख – 27 फरवरी

छठे चरण के मतदान की तारीख – 3 मार्च

सातवें चरण के मतदान की तारीख – 7 मार्च

मतगणना – 10 मार्च

प्रथम चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में 11 जिलों कि 58 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान। जिसमें कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी(अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा(अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास(अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

वही दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान। जिसमें बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारान(अ.जा), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना(अ.जा), बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर (अ.जा), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी(अ.जा), असमोली, संभल, स्वार, चमरव्वा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (अ.जा), धनौरा(अ.जा), नौगावां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (अ.जा), सहसवान, बिल्सी, बंदायू, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा नवाबगंज, फरीदपुर (अ.जा), बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंटोनमेंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां (अ.जा), शाहजहांपुर, ददरौल सीटों पर होंगे मतदान।

तीसरे चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

तीसरी चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान। जिनमें हाथरस (अ.जा.), सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूंडला (अ.जा.), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अ.जा.), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अ.जा.), करहल, कायमगंज (अ.जा.), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अ.जा.), जसवंत नगर, इटावा, भरथना (अ.जा.), बिधूना, दिबियापुर, औरेया (अ.जा.), रसूलाबाद (अ.जा.), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अ.जा.), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंटोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अ.जा.), माधौगढ़, कालपी, उरई (अ.जा.), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अ.जा.), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अ.जा.), हमीरपुर, राठ (अ.जा.), महोबा, चरखारी शामिल है।

चौथे चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

चौथे चरण के मतदान में 9 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। जिसमें पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अ.जा.), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (अ.जा.), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (अ.जा.), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (अ.जा.), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अ.जा.), मिश्रिख (अ.जा.), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (अ.जा.), साण्डी, (अ.जा.), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (अ.जा.), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अ.जा.), मोहान (अ.जा.), उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा, मलिहाबाद (अ.जा.), बक्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट, मोहनलालगंज (अ.जा.), बछरावां (अ.जा.), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिन्दवारी, बबेरू, नरैनी (अ.जा.), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज, खागा (अ.जा.) शामिल है।

पांचवें चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

पांचवें चरण में 11 जिलों की 61 विधानसभा में होंगे मतदान। जिसमें तिलोई, सलोन (अ.जा.), जगदीशपुर (अ.जा.), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (अ.जा.) चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पïट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (अ.जा.), चायल, फाफामऊ, सोरांव (अ.जा.), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (अ.जा.), कोरांव (अ.जा.), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (अ.जा.), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (अ.जा.) मिल्कीपुर (अ.जा.), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज, बलहा (अ.जा.), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा शामिल है। 

छठे चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान 

छठे चरण के दौरान 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान। जिसमें कटेहरी, टांडा, आलापुर (अ.जा.), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (अ.जा.), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (अ.जा.) , बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (अ.जा.), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (अ.जा.) , फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (अ.जा.), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (अ.जा.), चौरी-चौरा,बासगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (अ.जा.), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुरकारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (अ.जा.), बरहज, बेल्थरारोड (अ.जा.), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया।

सातवें एवं अंतिम चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

सातवें यानी अंतिम चरण में 9 जिलों के 54 विधानसभा में मतदान आयोजित किए गए हैं। जिनमें कटेहरी, टांडा, आलापुर (अ.जा.), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (अ.जा.), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (अ.जा.) , बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (अ.जा.), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (अ.जा.) , फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (अ.जा.), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (अ.जा.), चौरी-चौरा,बासगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (अ.जा.), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुरकारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (अ.जा.), बरहज, बेल्थरारोड (अ.जा.), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया।

Related posts

मध्य प्रदेश : बैतूल में साले ने जीजा की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, मां भी हुई घायल

Neetu Rajbhar

जम्मू-कश्मीर : सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन दिखने से हड़कंप , सर्च ऑपरेशन किया शुरू

Rahul

पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिषा शर्मा, मामा ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से परिवार और साथियों ने दी अंतिम विदाई

Rahul