featured मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

G Ramesh Babu 640x480 1 साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

फिल्म निर्माता और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू गरु का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं। पीन कल्याण समेत कई हस्तियों ने रमेश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

रमेश बाबू का निधन ऐसे समय में हुआ है जब महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव हैं। महज एक दिन पहले सात जनवरी को महेश बाबू ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।

रमेश बाबू गरु के निधन की खबर की पुष्टि निर्देशक रमेश वर्मा ने भी की है। रमेश वर्मा ने ट्वीट किया, “यह सुनकर स्तब्ध हूं, रमेश बाबू गरु अब नहीं रहे। कृष्णा गरु, महेश बाबू गरु और पूरे परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

ये भी पढ़ें :-

लोकसभा सांसद वरुण गांधी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

Related posts

BIGG BOSS 15 पर संकट: फरवरी से पहले बंद हो जाएगा शो!  जानिए, करोड़ों खर्च करने के बाद भी क्यों नहीं बढ़ रही TRP ?

Saurabh

एक हफ्ते के भीतर एनआईए की दूसरी छापेमारी, पांच संग्दिध हिरासत में

Ankit Tripathi

दिग्गज भरेंगे हुंकार, पीएम सहित राहुल और अखिलेश करेंगे रैली

shipra saxena