featured बिज़नेस

बाजार ने शानदार शुरूआत की सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा हुआ मजबूत

बाजार ने शानदार शुरूआत की सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा हुआ मजबूत

बाजार ने शानदार शुरुआत की है। सेंसेक्स,निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। निफ्टी 10 हजार 7 सौ के पार कर गया है। वहीं सेंसेक्स में 400 अंकों की मजबूती देखन को मिली है। उक्त लिहाज से सेंसेक्स 35,600 के करीब पहुंच चुका है।गौरचलब है कि मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखाई दे रही है।जहां बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बड़ा है। वही दूसरी तरफ निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती हुई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी हो गया है।

 

बाजार ने शानदार शुरूआत की सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा हुआ मजबूत
बाजार ने शानदार शुरूआत की सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा हुआ मजबूत

इसे भी पढ़ेःशुरआती करोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरूआत

आपको बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 401 अंक मतलब 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 35,563 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 120 अंक यानी कि 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,705 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 25,850 के स्तर चढ़ गया है।भारी शेयरों में इंफोसिस, गेल, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स और यस बैंक 2.6 से 1.3 फीसदी पर चढ़े गए हैं। वहीं दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल और विप्रो 3 से 0.3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है।

इसे भी पढ़ेःपहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी

एनबीसीसी, सेंट्रल बैंक, गृह फाइनेंस, यूनाइटेड ब्रुअरीज और अदानी पावर 3.8 से 1.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, एल्केम लैब और पीरामल एंटरप्राइजेज 0.6 से 0.3 फीसदी तक गिरे हैं।स्मॉलकैप शेयरों में जेएंडके बैंक, आधुनिक इंडस्ट्रीज, वीटो स्विच, इंडो टेक और जेबीएम ऑटो 13.1-7 फीसदी तक बढ़े हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

मध्य प्रदेश :जबलपुर जिले के कटंगी में पांच साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या,बाथरूम में मिला शव

rituraj

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर राहुल का वार जेटली पर वार, ‘मन बहलाने के लिए अच्छा ख्याल’

Pradeep sharma

देहरादून में दो और नए केस आए सामने, अब तक कोरोना संक्रमित 42 मरीज 

Shubham Gupta