featured Breaking News देश राज्य

चेन्नई: भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट

hydrabad चेन्नई: भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बिते कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है। यहां लोगों को बारिश के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आलम तो यह हो गया है कि एक बार फिर से साल 2015 की तरह बाढ़ का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी बारिश के कारण यहां स्कूल और कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले 24 घंटों तक यूं ही बारिश होती रहेगी।

hydrabad चेन्नई: भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट
flood

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार तक रुक रुक कर बारिश हो सकती है। सोमवार को तेज हवाओं के साथ यहां 8 मिलीमीटर तक बारिश को दर्ज किया गया है। भारी बारिश के कारण कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर बाढ़ का खतरा मंडराने लग गया है। चेन्नई में 35-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में लबालब पानी भर गया जिस कारण यहां जाम कि स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई।

भारी बारिश के कारण कई इलाके ऐसे हैं जहां वॉटर लॉगिंग हो गई। दूसरी तरफ चेन्नई कॉरपोरेशन ने 300 ऐसे इलाकों की पहचान की है जहां पर बारिश का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा है। अगर स्थिति ज्यादा खराब हो गई तो यहां पर राहत बचाव कार्य शुरु किया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2015 में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी। बाढ़ के कारण तमिलनाडु में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Related posts

पुलिस की लापरवाही, UP में छेड़खानी ने ली होनहार छात्रा की जान

Mamta Gautam

देवताओं की घाटी में कुल्लू दशहरा उत्सव का है विशेष महत्व, जानें नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले के बारे में

Trinath Mishra

Weather Alert: राजधानी में फिर हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

Rahul