featured Breaking News देश राज्य

ममता के बाद अब स्वामी, आधार लिंक को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

subramaniam swamy ममता के बाद अब स्वामी, आधार लिंक को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

मोबाइल फोन नंबर को आधार कार्ड के लिंक कराने के मामले में अब सियासत और भी ज्यादा तेज हो गई है। पहले जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया था तो अब ममता बनर्जी का साथ देने के लिए बीजेपी के ही सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सामने आ गए हैं। मंगलवार को उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है।

subramaniam swamy ममता के बाद अब स्वामी, आधार लिंक को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
subramaniam swamy

ट्वीट करते हुए उन्होंने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बताया है तथा इस मुद्दे पर वह पीएम मोदी को पत्र भी लिखने वाले हैं। बीजेपी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को खारिज करने की उम्मीद भी जताई है।

 

बता दें कि इससे पहले निजता का हवाला देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नंबर लिंक कराने का विरोध किया था। इस दौरान उन्होंने साफ और सीधे लफ्जों में कहा था कि वह अपने नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराएंगी इसके लिए अगर उनका नंबर बंद भी कर दिया जाता है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन इसके बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सीएम ममता बनर्जी को कड़ी फटकार भी लगाई गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार संसद में पास हुए कानून का उल्लंघन नहीं कर सकती है और अगर ऐसा करती है तो केंद्र सरकार भी राज्य सरकार द्वारा बनाए गए कानून का उल्लंघन करेगी। वही दूसरी तरफ मोदी सरकार बैंकिंग, एलपीजी समेत कई चीजों को अपने आधार कोर्ड से लिंक कराने पर जोर दे रही है। हालांकि ममता बनर्जी का कहना था कि अगर नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराया जाता है तो निजता का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

Related posts

राजस्थान : अभी तक शुरू नहीं हुई बाल गोपाल और फ्री यूनिफॉर्म योजना, 6 महीने पहले हुई थी घोषणा

Rahul

अलगाववादियों की बढ़ी मुश्किलें, 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Pradeep sharma

रोहिंग्या मुसलमानों का मानवीय आधार पर पुर्नावास करवाया जाए: संयुक्त राष्ट्र

Breaking News