featured देश

Weather Alert: राजधानी में फिर हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

लखनऊः भारी बारिश ने जलमग्न हुईं सड़कें, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

देश के कई हिस्सों में पिछले महीने यानि अगस्त में बहुत कम बारिश हुई है। लेकिन अब सितंबर का महीना शुरू होते ही मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी में लगातार बारिश हो रही है।

 

राशिफल 03 सितम्बर 2021: जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

 

गुरुवार रात हुई तेज बारिश

राजधानी दिल्ली में वीरवार देर रात को भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई। राजधानी में इस हफ्ते 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यह सितंबर में होने वाली औसत बारिश 129.8 मिमी से काफी अधिक है। आम तौर पर महीने के पहले दो दिन सिर्फ 16.7 मिमी बारिश होती है।

 

heavy rain Weather Alert: राजधानी में फिर हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

राजधानी में अलर्ट जारी

लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। इसके चलते दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिली है।

Floods risk in Uttarakhand due to heavy rains, damaged all highways

सितंबर माह में अभी और होगी बारिश

लेकिन सात सितंबर से बारिश का एक और दौर शुरू होने की उम्मीद है। सितंबर के लिए अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा, ‘उत्तर पश्चिम के कई इलाकों में सामान्य से लेकर सामान्य से कम बारिश का अनुमान है।’

इन इलाकों में अलर्ट जारी

मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां 5 सितंबर से बढ़ने की संभावना है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में काफी ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 से 8 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।

 

heavy rain Weather Alert: राजधानी में फिर हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली की हवा हुई साफ

बारिश ने प्रदूषण को काफी कम किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 73 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। इस बारिश से राजधानी दिल्ली की हवा काफी हद तक साफ हो गई है।

 

 

Related posts

बारिश से हजार बीघा फसल जलमग्न, घर गिरे, डीएम के दर पहुंचे पीड़ित

Shailendra Singh

दिल्ली में रियायतों के साथ एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, ऑड-इवन के तहत खुलेंगी दुकानें

pratiyush chaubey

‘हाफिद और मसूद के खिलाफ क्यों नहीं करते कार्रवाई: पाक अखबार’

bharatkhabar