featured यूपी

समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, कहा- आगरा में साइकिल को वोट देना चाहता था बुजुर्ग, कर्मचारियों ने कमल पर डलवाया

3d432674ce7dcb753b1ee6df657da9d2 original समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, कहा- आगरा में साइकिल को वोट देना चाहता था बुजुर्ग, कर्मचारियों ने कमल पर डलवाया

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के तहत गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान चल रहा है। समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

पार्टी ने आरोप लगाया है कि आगरा में एक बुजुर्ग से कर्मचारियों ने कमल पर वोट डलवा दिया, जबकि वह साइकिल को वोट देना चाहते थे। समाजावादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को यह शिकायत भेजी है।

पार्टी की ओर से कहा गया है कि आगरा जनपद के विधानसभा क्षेत्र-94 बाह के बूथ संख्या 126 पर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग साइकिल को वोट देना चाहते थे, लेकिन कर्मचारियों ने उनका वोट कमल पर डलवा दिया। पार्टी ने तुरंत इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव हो।

एक अन्य शिकायत में सपा ने कहा है कि जनपद मेरठ के विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 26 पर मतदाता के पास पर्ची होने के बाद भी उसे मतदान नहीं करने दिया जा रहा है।

नोएडा और बुलंदशहर में भी गड़बड़ी का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि नोएडा-61 विधानसभा के बूथ संख्या 540 पर पुलिस भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में कार्य करते हुए मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :-

किसान नेता राकेश टिकैत आज आएंगे उत्तराखंड, स्वामी शिवानंद के आंदोलन को देंगे समर्थन

वहीं, सपा ने कहा है कि बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा-68 के बूथ नंबर 1 पर मतदाताओं की शिकायत है कि ईवीएम में साइकिल का बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है।

Related posts

गोमती नगर के निजी अस्पताल में पांच मरीजों की मौत

sushil kumar

अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाई गई बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ

Neetu Rajbhar

अखाड़ा परिषद का बड़ा बयान, टैक्टर रैली में हुईं हिंसा को बताया ‘राष्ट्र के प्रति विद्रोह’

Aman Sharma