featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाई गई बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ

Screenshot 2022 03 04 122945 अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाई गई बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ

Nirmal Almora अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाई गई बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

आकर्षक व अपनी बेजोड़ वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध अल्मोडे का ऐतिहासिक बडन मेमोरियल चर्च  को 125 साल पूरे हो गए हैं। चर्च के 125 साल पूरे होने पर ईसाई समुदाय के लोगो ने इसकी वर्षगांठ  मनाई गई।

Screenshot 2022 03 04 123023 अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाई गई बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ

जिसमें इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी । उन्नीसवीं शताब्दी के अंतिम दशक में रेवरन जेएच बडन की याद में बनाया गया, बडन मेमोरियल चर्च आज भी नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाए हुए है। 

Screenshot 2022 03 04 123042 अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाई गई बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ

शहर के बीचों-बीच शान से खड़ा यह चर्च बेजोड़ वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। प्राचीन गोथिक शैली में निर्मित इस चर्च का निर्माण पूरी तरह से स्थानीय पत्थरों से किया गया है। इसके विशाल कक्ष की काष्ठ कला अत्यंत बारीक व सुंदर है। जब भी देशी व विदेशी पर्यटक इस पर्यटन स्थली के सैर- सपाटे पर पहुंचते हैं, इस चर्च को देखने जरूर पहुंचते हैं।

Screenshot 2022 03 04 123105 अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाई गई बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ

अल्मोड़ा मिशन के पादरी रहे रेवरन जेएच बडन की याद में उनके परिवारजनों ने उन्नीसवीं शताब्दी में इस चर्च का निर्माण कराया था। यह चर्च दो मार्च 1897 को बनकर तैयार हुआ। ऐतिहासिक और बेजोड़ वास्तुकला के कारण बडन मेमोरियल चर्च आज भी शहर की शान में खड़ा है और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चालीस मीटर लंबे और तीस मीटर ऊंचे चर्च की खासियत यह है कि इसमें तीन सौ से अधिक लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं।

Related posts

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, टिकट वेटिंग में होने के बाद भी कर सकते हैं यात्रा

Rani Naqvi

राजीव गांधी हत्याकांड : नलिनी ने महिला आयोग से रिहाई की लगाई गुहार

shipra saxena

कोरोना के कहर से नहीं बच सके रेल मंत्री सुरेश अंगड़ी, दु:खद मौत

Trinath Mishra