featured यूपी हेल्थ

Corona Case In UP: यूपी में कोरोना के 65 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 1300 पार

863882 up corona case Corona Case In UP: यूपी में कोरोना के 65 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 1300 पार

Corona Case In UP: यूपी में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह 65 नए मरीज मिले हैं। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा और मेरठ में संक्रमण तेजी बढ़ रहा है। ऐसे में समय पर कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए अब प्रदेश में रोज डेढ़ लाख टेस्ट के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को 24 घंटे में 91 हजार 673 से अधिक टेस्ट किए गए थे। इसमें 203 केस मिले थे।

इन जगह में मिले ज्यादा केस
इसमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ और मेरठ में रिपोर्ट किए गए। इस दौरान 162 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए। यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 7 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।

यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है। इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं।

एक्टिव केस फिर 1300 पार
राज्य में अब फिर से 1316 एक्टिव केस हो गए हैं। अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं। इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं। 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं।

Related posts

हरियारों-मिसाइलों से कई ज्यादा भयंकर है चीन का ये अखबार, क्यों हो रही चर्चा?

Mamta Gautam

Putrada Ekadshi Vrat 2023: संतान की लंबी उम्र के लिए रखें पुत्रदा एकादशी व्रत

Nitin Gupta

24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगा BCCI के प्रशासकों की नियुक्ति

shipra saxena