Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

महिला सुरक्षा को लेकर गहलौत सरकार ने उठाया कड़ा कदम, गृ​ह मंत्री को पत्र लिखकर किया देश में अनिवार्य FIR नीति लागू करने का आग्रह

70d5affc 8199 4730 8052 75856e7076aa महिला सुरक्षा को लेकर गहलौत सरकार ने उठाया कड़ा कदम, गृ​ह मंत्री को पत्र लिखकर किया देश में अनिवार्य FIR नीति लागू करने का आग्रह

राजस्थान। देश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कहीं न कहीं से महिलाओं के साथ दुराचार की खबर सुनने को मिल ही जाती है। आज के समय का मानव राक्षस बन चुका है। बढ़ते अपराधों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सभी प्रदेशों में एक फ्री रजिस्ट्रेशन नीति लागू करने की बात कहीं है। जिसके चलते उन्होंने एक पत्र देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान देश के सभी राज्यों में अनिवार्य एफआईआर नीति लागू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह नीति लागू होने के बाद कोई भी फरीयादी थाने में बेहिचक एफआईआर दर्ज करा सकता है।

क्या है अनिवार्य एफआईआर नीति-

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश के सभी राज्यों में अनिवार्य एफआईआर नीति लागू की जानी चाहिए। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का मानना है कि प्रदेश में एफआईआर दर्ज करने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन नीति से भले ही परिवादों के पंजीकरण में बढ़ोतरी हुई हो पर इसका यह मतलब नहीं है कि प्रदेश में वास्तविक तौर पर अपराध भी बढ़े हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि थानों में हर फरियादी की सुनवाई सुनिश्चित करने में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने की दिशा में राजस्थान ने जो कदम उठाया है। उससे अच्छे परिणाम सामने आए हैं। हमारी सरकार ने थानों में प्रत्येक फरियादी की एफआईआर दर्ज करने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन नीति अपनाने का साहस दिखाया है। इससे परिवादों के पंजीकरण में भले ही बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन इसका अभिप्राय यह कतई नहीं है कि वास्तविक रूप में अपराध भी बढ़े हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी राज्यों में इस नीति को लागू करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जल्द ही इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखेंगे। हर पीड़ित को न्याय दिलाने की राजस्थान की अनिवार्य एफआईआर नीति को अपनाने के लिए देशव्यापी वातावरण बने, इसके लिए राजस्थान राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित करेगा।

महिलाओं एवं बाल अधिकारों की सुरक्षा अत्यन्त संवेदनशील मुद्दा-

उन्होंने आगे कहा, ”महिलाओं एवं बाल अधिकारों की सुरक्षा पूरे देश के लिए अत्यन्त संवेदनशील मुद्दा है। खासकर महिला उत्पीड़न की घटनाएं हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हमारी सरकार ने ऐसी घटनाओं पर हमेशा तत्परता से जमीनी स्तर तक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की है गहलोत ने बताया, ”महिलाएं अपने खिलाफ होने वाले अपराधों की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बेहिचक थाने पहुंचने लगी हैं। दुष्कर्म जैसे मामलों की जांच में लगने वाले औसत समय में 40 प्रतिशत तक की उल्लेखनीय कमी आई है। यह समय 267 दिनों से घटकर 118 दिन हो गया है। अदालतों के माध्यम से दर्ज होने वाले प्रकरणों की संख्या भी 34 प्रतिशत से घटकर 13 प्रतिशत रह गई है। साथ ही प्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की लंबित जांचों का प्रतिशत भी राष्ट्रीय औसत 34 प्रतिशत के मुकाबले 9 प्रतिशत ही है।

Related posts

राजधानी लखनऊ में परिवहन विकास परिषद का सम्मेलन शुक्रवार को होगा

Rani Naqvi

बर्थडे स्पेशल-फिल्मों को छोड़ ऐसा जीवन जी रहें हैं सुनील शेट्टी, आप भी देखें

mohini kushwaha

यूपी सरकार साक्षी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से करेगी सम्मानित

bharatkhabar