UnLock 4: मेट्रो खुलेगा, आयोजन होंगे, स्कूल भी जायेंगे छात्र
Posted On August 29, 2020 8:41 pm
0

- नई दिल्ली || भारत खबर
UnLock 4 की तैयारी कर दी गई है, गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देशों के साथ अनलॉक 4 करने का निर्देश जारी कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अनलॉक 4 के दौरान मेट्रो सेवाओं के संचालित होने की संभावना है।
गाइडलाइन में कहा गया है कि एक सिस्टम के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। यानी फिलहाल पहले की तरह मेट्रो में भीड़ पर कंट्रोल करने का सिस्टम होगा। इसके अलावा जो ओपन एयर थिएटर्स हैं वो भी 21 सितंबर 2020 से खोल दिए जाएंगे।
यह है अनलॉक-4 की बड़ी बातें
- 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चालू होंगी।
- 21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, इंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन की इजाजत होगी।
- 100 से ज्यादा लोग आयोजनों में शामिल नहीं हो सकेंगे।
- 21 सितंबर से ओपन एयर थियटर्स खुलेंगे।
- स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।
- 9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहें तो स्कूल जा सकते हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क और थियटर्स कुछ भी नहीं खुलेंगे. यहां पर 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
- Advertisement -
big news of unlock 4metro will run in unlock 4student will go school in unlock 4unlock 4unlock 4 full details
Trending Now
मेरठ में होगी 'द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी' की स्थापना, CM योगी ने दिखाई हरी झण्डी
January 26, 2021 11:29 am
Republic Day: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, आवास पर अधिकारियों के साथ किया ध्वजारोहण
January 26, 2021 11:20 am