Breaking News featured देश यूपी राज्य वायरल

यूट्यूबर हीर खान पर पहले बढ़ी देशद्रोह की धारा, अब पांच दिन के रिमाण्ड पर

heer khan arrested यूट्यूबर हीर खान पर पहले बढ़ी देशद्रोह की धारा, अब पांच दिन के रिमाण्ड पर

हिन्दू देवी-देवताओं को गाली देने वाली दसवीं फेल यूट्यूबर हीर खान (YouTuber Heer Khan) के पास हैं मंहगे लैपटॉव व मोबाईल, विदेशों में करती थी बात, चैनल का नाम रखा था 5 August Black Day

सोशल मीडिया पर पिछले 2 साल से समुदाय विशेष के देवी देवताओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और गाली गलौज करने वाली प्रयागराज निवासी यूट्यूबर को पुलिस ने पहले तो गिरफ्तार कर लिया था और अब उसके ऊपर मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उस पर देशद्रोह समेत छह अन्य धाराएं बढ़ाने के बाद पुलिस ने कोर्ट की परमिशन से 5 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी है। हीर खान से इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ-साथ एटीएस भी पूछताछ कर रही है।

दसवीं फेल बात करती थी इंटरनेशल लोगों से, बढ़ी देशद्रोह की धारा

शुरुआती पूछताछ में हीर खान ने बताया था कि उसकी बातचीत दुबई और पाकिस्तान से होती थी। हीर खान (YouTuber Heer Khan) 10वीं फेल है और इंटरनेट के माध्यम से विश्व के कई मुस्लिम देशों से बातचीत करती थी। महज 28 साल की हीर खान पिछले करीब 2 सालों से देश का माहौल बिगड़ने जैसा कार्य कर रही थी। उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कहीं हीर खान को कोई व्यक्ति इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। इसका कनेक्शन कहां से है, क्यों यह इस तरह की बातों को अचानक करने लगी और लगातार करती रही, इस पर पुलिस और एटीएस लगातार जांच कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की रहने वाली हीर खान के पास लैपटॉप और मोबाइल फोन के अलावा कई सारी कीमती सामान मिले हैं, अब यह भी जांच के निशाने में है कि बेहद गरीब घराने से ताल्लुक रखने वाली हीर के पास इतनी कीमती सामान कहां से आए हैं?

5 August Black Day नाम से चैनल चलाने वाली हीर खान को इस तरह के इंग्लिश नाम कैसे समझ में आया, जबकि वह हाईस्कूल फेल है और उसको ठीक से हिंदी की भी समझ नहीं है। आपको बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी और पुलिस हीर खान प्रकरण को पाकिस्तान और कश्मीर में 370 हटाने से संबंधित दिशा में मोड़कर देख रही है।

क्या पाकिस्तान व दूसरे देशों से होने वाली चैट में साजिश के तहत उसका ब्रेनवाश किया जाता था। क्या वह नफरत फैलाने और देश का माहौल बिगाड़ने की किसी बड़ी साजिश में टूल्स की तरह इस्तेमाल हो रही थी। ये तमाम सवाल हैं, जिनका जवाब जांच एजेंसियों को पांच दिन की कस्टडी रिमांड में हीर से पूछताछ कर तलाशना है। पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर रखा है।

जानें आखिर कौन है हीर उर्फ शना खान

प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र की रहने वाली 28 साल की युवती हीर और सना खान (YouTuber Heer Khan) पिछले 2 साल से सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी के लिए जानी जाती थी। उसने यूट्यूब चैनल को शुरू किया और उसके बाद उसने इस चैनल का नाम 5 अगस्त ब्लैक डे (5 August Black Day) के नाम रखा। इसपर भड़काऊ बयानों को अपलोड करती थी और धर्म विशेष के देवी देवताओं को खूब गालियां देती थी, भद्दे कमेंट करती थी। आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करती थी। CAA व NRC के मुद्दे पर भी वह न सिर्फ काफी मुखर थी, बल्कि आरोप है कि आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेती थी।

शुरुआती तफ्तीश में हीर के कारनामे जानकर पुलिस अफसर भी दंग रह गए। इसीलिये अब उसके खिलाफ देशद्रोह की धारा 153 B के साथ ही 295 A, 298, 505(1 बी), 505 (2 B) और 124 A भी लगाई है। हीर के पाकिस्तान समेत विदेशी कनेक्शन तलाशने और उससे जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए ही प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसकी पांच दिनों की रिमांड मांगी थी। कोर्ट की मंजूरी पर हीर की पांच दिनों की कस्टडी रिमांड आज से शुरू हो गई है, जो दो सितम्बर तक जारी रहेगी।

Related posts

अयोध्या में विवादित ढांचे के बारे में जानें कब क्या हुआ ?

Nitin Gupta

जानिए: किसने दिया अंबानी को रिलायंस जियो का आइडिया

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का किया शुभारम्भ

Aman Sharma