featured देश

तूफान ‘गज’ ने तमिलनाडु में मचाई तबाही, 13 लोगों की मौत, हजारों बेघर

jghjkjgh तूफान 'गज' ने तमिलनाडु में मचाई तबाही, 13 लोगों की मौत, हजारों बेघर

नई दिल्ली : भीषण चक्रवातीय तूफान ‘गज’ की वजह से तमिलनाडु में तेज हवा के साथ भारी बारिश जारी है. गज शुक्रवार की सुबह नागपट्टिनम से टकराया था. जिसके बाद वहां काफी संख्या में पेड़ों के गिरने और बिजली के तार टूटने की खबर सामने आई है.

jghjkjgh तूफान 'गज' ने तमिलनाडु में मचाई तबाही, 13 लोगों की मौत, हजारों बेघर

13 लोगों की मौत

पेड़ों के गिरने और बिजली के तार टूटने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई. तूफान के गुजरते समय हवा की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. अधिकारियों के अनुसार, तूफान के कारण दस पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गयी जबकि 28 जानवर बह गए हैं. 81 हजार से अधिक लोगों को कुड्डलूर, नागपट्टिनम, रामनाथपुरम, तंजावुर, पुडुकोट्टई और तिरुवरुर जिलों के 471 राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है..

मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने किया मुआवजे का ऐलान

लोगों की मौत पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये और घायलों को 25 हजार से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि तूफान की वजह से फसलों, मछली पकड़ने की नौकाओं, घरों और मवेशियों को होने वाले नुकसान के बारे में तत्काल पता लगाएं.

लोगों की जान जाने के अलावा 1471 झोपड़ियां आंशिक रूप से तबाह हो गयीं और 216 पूरी तरह ध्वस्त हो गयीं. इन जिलों में 4987 पेड़ जड़ से उखड़ गये. किसान नेता पी आर पांडियान ने कहा कि नारियल के लाखों पेड़ गिर गये. कई एकड़ में फैली धान की फसल बर्बाद हो गयी.

उन्होंने किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की. चक्रवातीय तूफान के तमिलनाडु पहुंचने पर नागपट्टिनम जिले में छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी वहीं कुड्डलूर जिले में नौ से 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

Related posts

यूपी में 2022 के चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज, स्मृति ईरानी का अमेठी का दौरा शुरू

Rani Naqvi

गुरप्रीत घुग्गी पंजाब में आप के नए संयोजक

bharatkhabar

भारत में अब मिसाइल बना सकेंगी निजि कंपनियां जानिए क्यों दी गई अनुमति?

Mamta Gautam