featured उत्तराखंड

देहरादून में कोविड वेक्सिनेशन की अनोखी पहल, दूसरी डोज लगाने वालों को मिले कूपन

मेगा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन की कोविड वेक्सिनेशन के लिए अनोखी पहल देखने को मिली,अक्टूबर 18 से शुरू हुए इस कार्यक्रम को 2 नवम्बर तक आयोजित किया गया। आज जिलाधिकारी सभागार में कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाने वाले लोगों के कूपन का पिटारा खोल गया। जिला अधिकारी आर राजेश कुमार की इस अनोखी पहले से जनपद में बम्पर वेक्सिनेशन किया गया। लोगो मे कोविड की दूसरी डोज लगाने को लेकर उत्साह देखा गया। इस आयोजन में मेगा लक्की ड्रॉ के तहत देहरादून वासियों को पहला इनाम जितने वाले विजेता को हौंडा स्कूटी दी जा रही है।

vaccination देहरादून में कोविड वेक्सिनेशन की अनोखी पहल, दूसरी डोज लगाने वालों को मिले कूपन

यह इनाम आज शाम 4 बजे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विजेताओं के वितरित करेंगे। जिला अधिकारी आर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा प्रायोजित वैक्सीनेशन मेले में लोगों को कोविड-19 का दूसरा टीका लगाये जाने के साथ ही उपहार देकर सम्मानित किये जाने की अनुपम पहल की जा रही है, जिला अधिकारी ने कहा कि अभी तक दूसरी डोज लगाने वालों का 75 प्रितिशत बढ़ोतरी हुई है।

corona vaccine देहरादून में कोविड वेक्सिनेशन की अनोखी पहल, दूसरी डोज लगाने वालों को मिले कूपन

वहीं कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल सहित सीएमओ ड्रॉ मनोज उप्रेती मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर से अब तक लाखों लोगों ने अपना टीकाकरण करवा है हालांकि डीएम ने कहा कि अभी बड़े स्तर पर इस आयोजन को किया जाना है ताकि जनजागरूकता हो सके और लोग सेकेंड डोज भी तय सीमा तक पूरी कर सकें।

Related posts

राजस्थान में मानसून चरम पर, प्रदेश के 16 जिले में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Trinath Mishra

60 हजार करोड़ के कर्ज में 25 फिसदी किसान हैं डिफॉल्टर

Pradeep sharma

नगा संधि देश की संप्रभुता से समझौता : कांग्रेस

bharatkhabar