Breaking News featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान में मानसून चरम पर, प्रदेश के 16 जिले में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

havy rain राजस्थान में मानसून चरम पर, प्रदेश के 16 जिले में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • संवाददाता || भारत खबर

राजस्थान में मानसून की मेहरबानी देखी जा रही है। मानसून के सक्रिय हो जाने से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। और सबसे अच्छी बात यह है कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में रेगिस्तान के नाम से जाने जाने वाले राग राजस्थान में अब बारिश की फुहारों ने अचानक मौसम में तब्दीली लादी है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, धौलपुर, झालवाड़, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में जगह-जगह पर बारिश का पैमाना अलग-अलग रहा है कहीं पर मध्यम बारिश रही तो कहीं पर तेज हवाओं के साथ बारिश देखी गई। लेकिन मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि जो वर्तमान परिस्थितियां बन रही हैं यह मानसून का उच्च स्तर है यानी इसके बाद मौसम ढलान पर होगा और जो आशंका व्यक्त की जा रही हैं वहां तक पहुंचने से पहले ही मानसून राजस्थान से विदा हो जाएगा।

शुरुआत पश्चिमी राजस्थान में मानसून से होगी, जिसके तहत दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान से विदाई शुरू होकर धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य इलाकों से भी विदा हो जाएगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि 2 से 3 दिनों में दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है और जिसके बाद से लोगों को एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए थे।

वहीं पर मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार जयपुर कोटा उदयपुर अजमेर संभाग के जिलों में मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। वहीं कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 15 से 18 सितंबर तक बीकानेर जोधपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

Related posts

पार्टी अध्यक्ष से मिलने के बाद रूडी ने की इस्तीफे की घोषणा

Pradeep sharma

राजस्थान चुनाव में नीतीश कुमार की दिलचस्पी,बांसवाड़ा में करेंगे सभा

mohini kushwaha

किसान विधेयक पर पूर्व वित्त मंत्री ने कही ये बात, भाजपा हुई लाल!

Trinath Mishra