featured यूपी

विज्ञान जगत को चौंका देने वाला कोरोना केस, निगेटिव मां ने दिया पॉजिटिव बच्चे को जन्म

विज्ञान जगत को चौंका देना वाला कोरोना केस, निगेटिव मां ने दिया पॉजिटिव बच्चे को जन्म

वाराणसी। कोरोना वायरस के आपने कई अजीबो-गरीब मामले देखें और सुने होंगे, लेकिन वाराणसी में जो मामला सामने आया, उसने सभी डॉक्टरों को हौरान कर दिया। ऐसा मामला विज्ञान जगत के लिए अकल्पनीय है। दरअसल, एक मां ने कोरोना संक्रमित बच्ची को जन्म दिया है।

बीएचयू के सुंदरलाल अस्पताल में एक महिला द्वारा पॉजिटिव बच्ची जन्म देने से सभी डॉक्टर्स हैरान हैं। महिला की 23 मई को कोरोना जांच कराने के बाद भर्ती किया गया था, जहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन 25 मई को जब बच्ची को जन्म दिया तो बच्ची पॉजिटिव पाई गई। बच्ची के कोरोना संक्रमित होने से डॉक्टर्स भी हैरान हैं।

सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जच्चा और बच्चा दोनो अभी स्वस्थ हैं। दोनों को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है।

Related posts

बीयर बार के उद्घाटन को लेकर योगी की मंत्री स्वाति सिंह आई विवाद में

piyush shukla

हरियाणा में आज सीएम मनोहर लाल खट्टर दोबारा लेंगे सीएम पद की शपथ

Rani Naqvi

लखनऊ में दो करोड़ की उगाही करने वाले गिरफ्तार, कर रहे धोखाधड़ी

Aditya Mishra