featured यूपी

यूपी में खुलेगा लॉकडाउन! जारी रहेंगी ये शर्तें; 24 घंटे में होगा फैसला

यूपी में खुलेगी लॉकडाउन! जारी रहेंगी ये शर्तें; 24 घंटे में होगा फैसला

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जारी लॉकडाउन को 1 जून से खोले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा है कि वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौराइ कई गतिविधियों को छूट मिल सकेगी। लेकिन इस पर मुहर लगना अभी बाकी है। आने वाले 24 घंटों में इस पर फैसला किया जायेगा।

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका से पहले Video Call पर लड़ाई की, फिर श्मशान में जाकर खुद को मारी गोली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकारनाइट कर्फ्यू अचानक से लॉकडाउन खोलने के मूड में नहीं है। अचानक लॉकडाउन खुलने से कोरोना के मामलों में फिर से अचानक बढ़ोत्तरी शुरू हो सकती है। जिसे देखते हुए अलग-अलग फेज में कई तरह की उपयोगी गतिविधियों की छूट दी जायेगी।

82 प्रतिशत से ज्यादा हुई कमी

23 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में अब तक 82 फीसदी कोरोना केसों में कमी पाई गई है। सरकार के अनुसान लॉकडाउन के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। वहीं, प्रदेश में पॉजिटिविट रेट 22 फीसदी से घटकर महज 1 फीसदी तक रह गई है।

इन गतिविधियों को मिल सकती है छूट
  • शादी का सामान बेचने वाले
  • गारमेंट्स की दुकाने
  • किराना, सब्जी व फल दुकानों को
  • कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े काम
  • 50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट
इन पर बरकरार रह सकती है रोक
  • शॉपिंग मॉल
  • फिल्म थिएटर
  • सैलून
  • कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सभी दुकानें
  • सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम
जानें, कब-कब बढ़ा लॉकडाउन?
  • 08 अप्रैल- जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस वहां नाइट कर्फ्यू
  • 17 अप्रैल- राज्य में रविवार का लॉकडाउन लगाया गया
  • 20 अप्रैल- शनिवार-रविवार वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
  • 30 अप्रैल- वीकेंड लॉकडाउन पहले एक दिन फिर 6 मई तक बढ़ा
  • 05 मई- 10 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • 09 मई- 17 मई तक किया गया लॉकडाउन
  • 15 मई- 24 मई तक किया गया लॉकडाउन
  • 24 मई- 31 मई तक किया गया लॉकडाउन

Related posts

उत्तराखंडः15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ने किया उत्तराखंड का दौरा

mahesh yadav

मौसम विभाग ने बताया लखनऊ सहित इन जिलों में बारिश के आसार

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर,एक जवान शहीद

rituraj