featured देश

CBSE,ICSE बोर्ड परीक्षा: परीक्षा रद्द करने की याचिका स्थगित, SC बोला पॉजिटिव रहें

supreme court CBSE,ICSE बोर्ड परीक्षा: परीक्षा रद्द करने की याचिका स्थगित, SC बोला पॉजिटिव रहें

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE, ICSE 12वीं की परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: विज्ञान जगत को चौंका देने वाला कोरोना केस

कोर्ट ने कहा कि सरकार 1 जून तक परीक्षाओं पर फैसला ले सकती है। आशावादी रहें, शायद सोमवार तक कोई प्रस्ताव आपके पक्ष में हो। हम सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेंगे।

चीफ जस्टिस को छात्रों ने लिखा पत्र

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना को कुछ छात्रों ने पत्र लिखकर कर परीक्षाएं रुकवाने की मांग की है। छात्रों ने पत्र में लिखा कि कोरोना के बीच CBSE की परीक्षाएं कराने के फैसले पर रोक लगाई जाए। साथ ही सरकार को इस संबंध में निर्देश दें कि वैकल्पिक असेसमेंट योजना उपलब्ध कराई जाए।

हालांकि MoE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अबतक मिले फीडबैक के आधार पर सहमति ये है कि परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। शिक्षामंत्री ने कहा है कि 1 जून तक 12वीं की परीक्षा को लेकर अंतिम फैसले की घोषणा की जाएगी।

छात्रों को वैक्सीन लगवाने की वकालत

याद हो कि रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रक्षामंत्री, ने राज्‍यों के शिक्षा मंत्री और सचिवों के साथ बड़ी बैठक की थी। जिसमें कई राज्य बोर्ड परीक्षा कराने के पक्ष में हैं। हालांकि कई ने परीक्षाओं से पहले छात्रों को वैक्सीन लगवाने की वकालत की है।

Related posts

48 दिन बाद चंद्रमा पर भारत का बजेगा डंका, मिशन-मून-2 ने विश्व में भारत का बढ़ाया मान

bharatkhabar

IND vi WI 2nd T20: आज होगी भारत और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत, जानें मैच का पूरा शेड्यूल

Nitin Gupta

अपने बयान पर प्रकाश राज ने दी सफाई, ‘अवॉर्ड नहीं लौटाना लेकिन पीएम की चुप्पी से ठेस पहुंची’

Pradeep sharma