featured Breaking News देश

किसान आंदोलन की नहीं योग आंदोलन की बात कर रहे हैं केन्द्रीय कृषि मंत्री

radha mohan singh किसान आंदोलन की नहीं योग आंदोलन की बात कर रहे हैं केन्द्रीय कृषि मंत्री

पटना। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र किसान आंदोलन में जल रहा है। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह इन दिनों कुछ दूसरे आंदोलन का राग गा रहे हैं। ऐसे वक्त में उनका इतना बेतुका बयान आया है जिसके बाद उनकी संवेदहीनता साफ दिख रही है। जब उनसे किसानों के आंदोलन की बात मीडिया ने पूछी तो उन्हे ने कहा योग आंदोलन चल रहा है। उनका ये जबाब ऐसा था जैसे कि उन्हे किसानों के आंदोलन के बारे में उनको कुछ भी पता नहीं है।

radha mohan singh किसान आंदोलन की नहीं योग आंदोलन की बात कर रहे हैं केन्द्रीय कृषि मंत्री

बता दें कि बिहार के पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह सांसद हैं। इसके साथ ही वो केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री भी है। इस दौरान में चंपारण सत्याग्रह के 100 वे साल के अवसर पर मोतिहारी में आयोजित योग शिविर के उद्घाटन के लिए आये थे। जहां पर बाबा रामदेव भी मौजूद थे। जहां पर जब राधामोहन सिंह से पत्रकारों ने किसान आंदोलन को लेकर सवाल पूठा तो सवाल को टालते हुए उन्होने कहा देश में योग आंदोलन चल रहा है। देश के दो बड़े राज्यों में अपनी मांगों को लेकर किसान सड़क पर हैं। लेकिन अभी तक कृषि मंत्रालय की ओर या कृषि मंत्री की ओर से कोई बयान तक नहीं आया है।

बीते 1 जून से देश में महाराष्ट्र में शुरू हुए किसान आंदोलन की आग से मध्यप्रदेश सुलग गया है। मध्यप्रदेश के मंदसौर में उग्र हुए किसानों पर पुलिस की फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई । जिसके बाद किसान आंदोलन की आज से मध्य प्रदेश के 8 जिले जल उठे। प्रदर्शनकारियों ने पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। अब इस मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मंदसौर जा रहे हैं। इसके अलावा जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव भी आज मंदसौर जा सकते हैं।

Related posts

चार माह की जगह दो महीने लगेगा कुंभ मेला, जानें कौनसे होंगे 4 शाही स्नान

Trinath Mishra

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज, आकड़ा 40 लाख के पार

Samar Khan

राखी सावंत ने योगी आदित्यनाथ को बताया चरवाहा कहा सीएम बनने योग्य नहीं

Srishti vishwakarma