featured देश

अबू आजमी का भतीजा 40 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार

Shilpa Shetty 3 अबू आजमी का भतीजा 40 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो कि ड्रग्स की तस्करी करते थे। इस दौरान उनसे 40 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई हैं। पुलिस की कार्रवाई में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं जिसमें नेता अबू आजमी के भतीजे अबू असलम कासिम आजमी भी शामिल हैं।

Shilpa Shetty 3 अबू आजमी का भतीजा 40 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार

पुलिस ने 4 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया हैं। यह मादक पदार्थ मुंबई और गोवा में काफी लोकप्रिय हैं और धीरे धीरे पूरे देश में पार्टियों में इसके इस्तेमाल का चलन बढ़ रहा हैं।

डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि कासिम आजमी को मुबंई के एक फाइव स्टार होटल से गिर्फतार किया गया जहां वह लम्बे समय से रह रहे थे इस दौरान अमित अग्रवाल, अवधेश और चंदन नाम के 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।
पिछले कुछ महीने से दिल्ली पुलिस ड्रग्स आपूर्ति में शामिल तस्करों की धड़पकड़ के लिए दिल्ली, चण्डीगढ़ मुबंई और देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय थी। इसी बीच पुलिस को कुछ खूफिया सूचनाएं मिली जिसमें यह खुलासा हुआ हैं कि अग्रवाल उसके सहयोगी पंजाब के जीरकापुर से ड्रग्स देश के दूसरे हिस्से में लाने वाले हैं।

अमित के खुलासे के मुताबिक यह ड्रग्स मुंबई से कासिम आजमी ने भेजी थी। 4जून को स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि मुबंई से एमडीएमए को भेजा जा चुका हैं और दिल्ली के महिपालपुर कुरियर फर्म में पैंकिग करने के बाद दूसरी जगह भेजा जाएगा।

इसके बाद एसीपी अखिलेश यादव और इंस्पेक्टर राजेश सहरावत ने कुरियर ऑफिस के बाहर जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस ले जा रहे कर्मचारी को घर दबोचा उसकी बैग से ड्रग्स बरामद किए गए उसने खुलासा किया कि उसके मैनेजर चंदन और मालिक अमित ने उसे इस काम में लगाया था इसके बाद अमित और चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

कानपुरः स्टेज पर दुल्हन के सामने खुली दूल्हे की पोल, सच सुनकर बेहोश हुई दुल्हन

Shailendra Singh

कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज के दिन लड़-भिड़ कर लगवाई पहली खुराक

Shailendra Singh

ड्रग्स तस्कर के साथ आप नेता का संबंध, वीडियो हुआ वायरल

Rani Naqvi