featured देश

राखी सावंत ने योगी आदित्यनाथ को बताया चरवाहा कहा सीएम बनने योग्य नहीं

WhatsApp Image 2017 01 17 at 4.04.47 PM 1 राखी सावंत ने योगी आदित्यनाथ को बताया चरवाहा कहा सीएम बनने योग्य नहीं

नई दिल्ली। गौमांस को लेकर मचे बवाल में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भी कूद पड़ी हैं कई बार राजनीतिक नेताओं को निशाना बना चुकी राखी सावंत ने इस बार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा हैं। राखी ने कहा कि योगी जी सिर्फ हिंदुओं की जय जय से काम नहीं होगा आप मुसलमानों को गाय या भैंस का मांस खाने से कैसे रोक सकते हैं।

WhatsApp Image 2017 01 17 at 4.04.47 PM 1 राखी सावंत ने योगी आदित्यनाथ को बताया चरवाहा कहा सीएम बनने योग्य नहीं

राखी सावंत ने यह बयान बीते दिन मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची राखी सावंत के ये हमले यहीं नहीं थमें, उन्होंने योगी की काबलियत पर भी उंगलियां उठाई। उन्होंने कहा कि आपने पता नहीं कितनी गायों को चारा खिलाया और सीएम बन गए जबकि आपके अन्दर मुख्यमंत्री बनने का कोई गुण नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं पीएम मोदी ने योगी में ऐसा क्या देखा कि उन्होंने एक चरवाहे को सीएम बना दिया।

इतना ही नहीं योगी की ओर इशारा करते हुए राखी सावंत ने कहा कि अगर आप हिन्दू हैं तो सबको हिंदू नहीं बना सकते उन्होंने कहा कि जिस तरह आप मुसलमान आपके धर्म में हस्तक्षेप नहीं करते उसी तरह आप भी उनके मामलों से दूर रहिए ये मत कहो कि तुम गाय-भैंस मत खाओं हिंदू लोग मुसलमानों को पत्थर मार मार कर जान ले रहे है ये कहां का न्याय है।

राखी सावंत ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि यहां पर जो मुसलमान हैं वो भारतीय मुसलमान है अगर आप इन्हें भगा दोगे तो पाकिस्तान वाले भी उन्हें नहीं अपनाएंगे क्योकिं वो लोग रेफ्यूजी मानते है राखी सावंत ने योगी आदित्यनाथ को राजनीति में टिके रहने की सलाह देते कहा कि अगर आपको आने वाली 20 सालों तक कुर्सी पर बने रहना है तो मुसलमानों को भी साथ ले कर चलिए सिर्फ हिंदुओं की जय जय नहीं चलेगी।

आपको बता दें कि यह वही राखी सावंत हैं जिन्होंने इसी वर्ष महीने में पीएम की जमकर तारीफ की थी मोदी की तारीफ करते हुए उन्होने कहा था कि मोदी जी भगवान का अवतार हैं।

Related posts

फोर्ब्स के 100 अरबपतियों की सूची में प्रेमजी, नडार टॉप 20 में शामिल

bharatkhabar

आखिर क्यों 100 साल पहले मर चुके पुरखों के नाम का टिकट लेकर सफर कर रहे थे यात्री

Rani Naqvi

गोरखपुर: कर्बला के शहीदों की याद में गौसे आजम फाउंडेशन ने लगाए पेड़

Shailendra Singh