featured Breaking News देश

फोर्ब्स के 100 अरबपतियों की सूची में प्रेमजी, नडार टॉप 20 में शामिल

pREM JI फोर्ब्स के 100 अरबपतियों की सूची में प्रेमजी, नडार टॉप 20 में शामिल

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी तथा एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नडार को शीर्ष 20 में शामिल किया है। ‘100 रिचेस्ट टेक बिलिनेयर्स इन द वर्ल्ड 2016’ नामक सूची के मुताबिक, प्रेमजी 16 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर, जबकि कुल 11.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नडार 17वें स्थान पर हैं।

pREM JI

खास बात यह है कि नडार व प्रेमजी, गूगल के प्रमुख एरिक श्मिट तथा उबेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ताराविस कालानिक से पहले शीर्ष 20 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत में ब्राजील, रूस, सिंगापुर तथा ब्रिटेन से अधिक अरबपति हैं। यह संख्या इजरायल, ताइवान तथा ऑस्ट्रेलिया के बराबर है।

सूची में एशिया से कुल 33, जिनमें चीन के सर्वाधिक 19 अरबपति शामिल हैं। अमेरिका कुल 51 अरबपतियों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद चीन है।

Related posts

दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज होने पर निर्भया की मां हुई खुश

Trinath Mishra

राज्य के सभी विश्वविद्यालय सामाजिक,आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए शोध कार्य करें – सीएम

mahesh yadav

उत्तराखंड: बादल फटने से पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

pratiyush chaubey