featured देश राज्य

आखिर क्यों 100 साल पहले मर चुके पुरखों के नाम का टिकट लेकर सफर कर रहे थे यात्री

gaya junction

जबलपुर। ट्रेन में टीटी के उस वक्त होश उड़ गए जब वो बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूलने पहुंचा। दरअसल जब टीटी इन यात्रियों के पास पहुंचा और उनसे टिकट दिखाने को कहा तो उन्होंने अपने टिकट तो दिखाए ही साथ ही अपने पुरखों के भी टिकट दिखाए और उनमें ज्यादातर टिकट उन पुरखों के थे जिनकी मौत करीब 100 साल पहले हो चुकी है।

gaya junction
gaya junction

बता दें कि जबलपुर से कटनी, सतना रीवा और इटारसी के बीच 8 घंटे चली चेकिंग में 40 से ज्यादा ऐसे यात्री मिले जो ट्रेन के जनरल र स्लीपर कोच में अपने पुरखों के टिकट के साथ सफर कर रहे थे। उनका कहना था कि वो गयाजी जा रहे हैं। जिसकी वजह से वो अपने पुरखों का भी टिकट लेकर जा रहे हैं। पितृपक्ष में बरसों से चली आ रही परंपरा को लेकर यात्रियों ने पुरखों के टिकट अलग से खरीदें थे। बता दें कि इनमें कुछ यात्री ऐसे भी थे जिनके पुरखों की मौत 100 साल पहले हो चुकी है। हालांकि ये पंरपरा बिल्कुल नई नहीं है। ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष के दिन सभी पुरखे अपने-अपने परिवार को देखने के लिए आसमान से निचे ऊतर आते हैं।

Related posts

सीएम योगी ने यूपी चुनाव 2022 के लिए मंत्रियों को दिया मूल मंत्र, दो महीने यहां रहेंगे मंत्री

Shailendra Singh

Goa CM Oath Ceremony: प्रमोद सावंत ने 8 मंत्रियों के साथ दुबारा संभाली गोवा की कमान

Neetu Rajbhar

‘अंडरवियर’ वाली चोर गैंग से परेशान ग्रामीण, लोगों ने कही ये बात

Shailendra Singh