Breaking News featured देश हेल्थ

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज, आकड़ा 40 लाख के पार

कोरोना

देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। बड़े स्तर पर टेस्टिंग और तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण फैलता ही जा रहा है और प्रतिदिन कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 86432 नए मामले सामने आए हैं इसी के साथ अब देश में कुल कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 40,23,179 हो गया हैं ।

मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा

देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते 1089 लोगों की जान गई है और अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से देश में कुल 69561 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेजी से ठीक रहे कोरोना मरीज

हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 70072 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अबतक देश में कुल 31,07,223 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और भारत में इसका रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत हो गया हैं।

बड़े स्तर पर की जा रही कोरोना टेस्टिंग

कोरोना की टेस्टिंग भी बड़े स्तर पर की जा रही हैं। कोरोना की टेस्टिंग को लेकर भी लगातार बढ़तरी की जा रही हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देशभर में कुल 10 लाख 59 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं, इससे पहले बुधवार और गुरुवार को 11 लाख से अधिक टेस्ट हुए थे। देशभर में अबतक कुल 4करोड़ 77 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

Related posts

जम्मू-कश्मीर दौरे के अंतिम दिन सैनिकों के साथ अमित शाह करेंगे रात्रिभोज, वहीं शिविर में करेंगे विश्राम

Rahul

यूपी चुनाव: छठें चरण का मतदान जारी, मैदान में उतरे हैं 635 उम्मीदवार

shipra saxena

AAP की पंजाब इकाई में गुटबाजी के संकेत, पार्टी मीटिंग में नहीं पहुंचे 9 विधायक

lucknow bureua