featured उत्तराखंड

यूक्रेन -रूस विवाद: विदेश मंत्रालय को उत्तराखंड ने भेजी 154 लोगों की पहली लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

ARMY यूक्रेन -रूस विवाद: विदेश मंत्रालय को उत्तराखंड ने भेजी 154 लोगों की पहली लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

यूक्रेन और रूस का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब राज्य सरकारों ने भी अपने लोगों को वापिस लाने की कवायद शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े

 

यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों को वापस लाने का प्रयास शुरू, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

154 लोगों की भेजी लिस्ट

उत्तराखंड राज्य सरकार ने यूक्रेन में फंसे 154 राज्यवासियों की पहली लिस्ट विदेश मंत्रालय को भेज दी है। हालांकि अभी भी राज्य के विभिन्न जिलों से कुछ और लोगों के भी यूक्रेन में फंसे होने की सूचना आ रही है। लेकिन गृह विभाग प्रमाणित नामों को ही केंद्र सरकार के पास भेज रहा है। लेकिन यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इनकी संख्या बढ़नी तय है।

russia 55 यूक्रेन -रूस विवाद: विदेश मंत्रालय को उत्तराखंड ने भेजी 154 लोगों की पहली लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

विभाग ने नंबर किए जारी

हालांकि गृह विभाग ने बीते गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही सभी डीएम, एसएसपी को भी अपने- अपने जिलों से यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी लेने को कहा था। जिसके चलते दिनभर जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर व्यस्त रहे। सर्वाधिक व्यस्तता देहरादून में 112 के मुख्यालय में रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां पर 83 कॉल दर्ज की गई।

image यूक्रेन -रूस विवाद: विदेश मंत्रालय को उत्तराखंड ने भेजी 154 लोगों की पहली लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

अधिकारियों को दी जिम्मवारी

गृह विभाग ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी जुटाने के लिए दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। डीआईजी पी रेणुका देवी और एसपी कानून व्यवस्था प्रमोद कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है । मिली जानकारी के अनुसार अब तक देहरादून के 43, हरिद्वार 26,टिहरी 10, चमोली 02, रुद्रप्रयाग 05, पौड़ी 13, उत्तरकाशी 07, ऊधमसिंह नगर 20, नैनीताल14, पिथौरागढ़ 02, नैनीताल 22, अल्मोड़ा 01, चम्पावत के 04 छात्र और लोग यूक्रेन में फंसे हैं।

ये रहे हेल्पलाइन नंबर

download 5 1 यूक्रेन -रूस विवाद: विदेश मंत्रालय को उत्तराखंड ने भेजी 154 लोगों की पहली लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

पी रेणुका देवी (नोडल अधिकारी) – 7579278144
प्रमोद कुमार (सहायक नोडल अधिकारी)- 9837788889
आपातकालीन नंबर- 112 (टोल फ्री)
उत्तराखंड सदन – 011-26875614-15

 

Related posts

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का निर्देश, गलत बिल की शिकायत को तुरंत करें हल  

Shailendra Singh

वाजपेयी ने निकाल लिया था कश्मीर समस्या का हल: मोहन भागवत

bharatkhabar

पत्रकार की हत्या पर हुई राहुल-प्रियंका की एंट्री, योगी सरकार पर किया तीखा हमला..

Rozy Ali