featured यूपी

यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों को वापस लाने का प्रयास शुरू, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

21 10 2020 yogiadityanath 20922525 यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों को वापस लाने का प्रयास शुरू, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत हो गई है। ऐसे में यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारत के लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कराने का काम किया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।

यूपी सरकार ने जारी किया नंबर और ईमेल आईडी
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन के कीव में राज्य के लोगों को वापस लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। सरकार ने आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को यूपी सरकार ने नोडल अधिकारी बनाया है।

यूपी सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि इस युद्ध के चलते सभी उड़ाने बंद हैं। इसलिए प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थी और नागरिकों को सहायता पहुंचाने के लिए ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0522-1070, मोबाइल नंबर 9454441081 और ईमेल आईडी rahat@nic.in जारी किया है।

पीएम ने दिए निर्देश
वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद अपने कैबिनेट सहयोगियों को निर्देश दिया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल अपने वतन लाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत 24 घंटे यूक्रेन में रह रहे भारतीयों, खासकर छात्रों की सुरक्षा पर फोकस बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को विदेश मंत्रालय ने पोलैंड, हंगरी और रोमानिया के चेक पॉइंट्स पर पहुंचने को कहा, बस-विमान भेजा जा रहा

Related posts

अल्मोड़ा जनपद रानीखेत के आर्मी छावनी चौबटिया में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास

Rani Naqvi

ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे मोहम्मद सिराज, नम आंखो से मरहूम पिता को दी श्रद्धांजलि

Aman Sharma

राहत : झारखंड में 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल, 26 जनवरी से लागू होगी योजना

Rahul