featured Breaking News देश

वाजपेयी ने निकाल लिया था कश्मीर समस्या का हल: मोहन भागवत

Mohan Bhagwat वाजपेयी ने निकाल लिया था कश्मीर समस्या का हल: मोहन भागवत

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में कश्मीर मुद्दा सुलझने की कगार पर था, लेकिन लेकिन बाद की सरकारों ने वाजपेयी के प्रयासों को आगे ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर वाजपेयी सत्ता में दो साल और रहे होते तो कश्मीर समस्या का समाधान हो जाता। इस दौरान भागवत ने अटल सरकार के तारीफों के पुल बांधे।

Mohan Bhagwat

संघ प्रमुख ने कहा कि अटल सरकार सही दिशा में काम कर रही थी लेकिन कांग्रेस ने दिशा बदल दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान की दुर्दशा और दलिद्रता से वाकिफ हैं और उनके साथ कभी भी नहीं जाना चाहेंगे, बस उन्हें समझाने की जरूरत है।

भागवत आगरा में एक कार्य्रकम को संबोधित कर रहे थे जिसमें शहर के करीब 2000 युवा दंपतियों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कश्मीर, गोरक्षा, मिशनरी स्कूल, समान नागरिक संहिता तथा कई अन्य मुद्दों पर चिंता जताई और वहां लोगों के द्वारा किए गए प्रश्‍नों के उत्तर दिए।

Related posts

कोरोना वैक्सीन: प्रधानमंत्री मोदी की वैक्सीन डिप्लोमेसी, बांग्लादेश जाएगी पहले खेप

Aman Sharma

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, आईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद और एक की हालत गंभीर

rituraj

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 9 लोगों की मौत, 24 घंटे में 9 लोगों की मौत पर बड़ा सवाल

Rani Naqvi