featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: हिफाजत से रखे थे हाईटेक बेड, अब फिर कोरोना मरीजों के लिए हो रहा इस्तेमाल

लखनऊ: कोविड अस्‍पताल के बेड की दलाली का ऑडियो वायरल, मांगी इतनी बड़ी रकम

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 12 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं। और कोरोना की रफ्तार 16.69 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं कई राज्यों के अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की दिक्कत है। जिसे देख उत्तराखंड सरकार ने फरमान जारी करते हुए हाईटेक बेड को तत्काल इस्तेमाल में लाने को कहा। और बिना देरी किए मरीजों की जान बचाने के लिए पिछले साल सुरक्षित रखे हाईटेक बेड के इस्तेमाल का फरमान लागू किया।

सरकार ने किया वादा निभाया

बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले साल भी हाईटेक बेड्स की आपूर्ति के लिए फरमान जारी किया था। जिसके बाद कोरोना काल बीत जाने के बाद उन्हे रखवा दिया गया था। लेकिन स्थिति खराब होती देख सरकार ने अब फिर से उसे इस्तेमाल में लाने को कहा है। जिसके बाद से सरकार के इस सराहनीय कदम की हर ओर तारीफ हो रही है। ऐसे समय में जब एक-एक मिनट मरीजों के जीवन पर भारी पड़ रहा था, तो उसमें देरी किए बिना सरकार द्वारा मरीजों को तत्काल बेड उपलब्ध कराया गया|

बिना देरी के निर्देश किए जारी

ऐसी स्थिति में जब कोरोना और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। जिस कारण उनको इलाज और संसाधनों के अभाव में अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा था| ऐसे समय में प्रदेश में मौत का आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंच गया था। जिसमें बिल्कुल देरी ना करते हुए सरकार ने हाईटेक बेड्स की आपूर्ति के काम को युद्ध स्तर पर करने हेतु निर्देश जारी किए। जिससे प्रदेश में बेड्स की किल्लत दूर हो और मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था हो सके|

बता दें कि रायपुर खेल स्टेडियम में 400 हाईटेक बेड पहुंचाए गए हैं। और अब उनका इस्तेमाल मरीजों के लिए हो रहा है। जिन्हे पिछले साल कोविड खत्म होने पर हिफाजत से रखवा दिया गया था।

Related posts

बाजरा स्वास्थ्य के लिए है गुणकारी, जानें इसके फायदे

Rahul

क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

mahesh yadav

UPA और NDA के बीच बन गया फुटबॉल : विजय माल्या

shipra saxena