featured देश

विजय माल्या को वापस भारत लाने में मदद करेगा ब्रिटेन

vijay mallya विजय माल्या को वापस भारत लाने में मदद करेगा ब्रिटेन

नई दिल्ली। भारत से 9,000 करोड़ रुपये का लोन चुकाने से भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को दोबारा भारत बुलाने को लेकर मुहिम तेज हो गई है, इस पहल में भारत सरकार ने ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण और कानूनी सहयोग से जुड़े मुद्दों पर बातचीत शुरु की है और माल्या को वापस भारत लाने में सहयोग करने की अपील की है।

vijay mallya विजय माल्या को वापस भारत लाने में मदद करेगा ब्रिटेन

सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन सरकार ने भगोड़े लोन डिफॉल्टर माल्या को भारत को सौंपने का आश्वासन दिया है। वहीं आईपीएल में वित्तीय अनियमितता के आरोपी ललित मोदी और 1993 के मुंबई बम धमाकों के वांछित टाइगर मेमन के खिलाफ भी कार्रवाई का भरोसा मिला है।बैठक में दोनों पक्षों ने एक दूसरे की कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत और उपयोगी विचार-विमर्श किया और दोनों तरफ लंबित प्रत्यर्पण एवं पारस्परिक कानूनी सहायता से जुड़े मामलों की समीक्षा की। देशों को भी कानूनी सहयोग को मजबूत बनाने और लंबित अनुरोध तेजी लाने के लिए अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया जिसमें गृह मंत्रालय, कानून और न्याय, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय कुछ संबंधित राज्य के अधिकारी शामिल थे।ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रत्यर्पण और पारस्परिक कानूनी सहायता से जुड़ी केंद्रीय प्रशासन के प्रमुख ने किया जिसमें ब्रिटेन के गृह मंत्रालय और क्राउन अभियोजन सेवा के प्रतिनिधि और नई दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायुक्त शामिल थे।

Related posts

देश के 10 जिलों में सबसे तेजी से बढ़ रहे कोरोना एक्टिव केस, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखकर जताई चिंता

Aditya Mishra

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा लखनऊ, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

Shailendra Singh

बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, जून 2022 तक 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी20 खेलेगी टीम इंडिया

Neetu Rajbhar