featured खेल

बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, जून 2022 तक 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी20 खेलेगी टीम इंडिया

Indian Cricket Team 7 बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, जून 2022 तक 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी20 खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सत्र में भारतीय टीम के घरेलू मैदान होने जाने वाले मुकाबलो का शेड्यूल जारी कर किया है। भारत नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच देश में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी 20 मुकाबलो खेलेगी।
बीसीसीआई के भारतीय टीम अनुसार अगले आठ महीनों में न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) मुकाबले खेलेगी।

पूरा शेड्यूल देखें

बीसीसीआई के अनुसार अप्रैल-मई (2022) में इंडियन प्रीमियर लीग का खेला जाएगा।भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 2 टेस्ट और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। श्रीलंका टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीकी का भारत दौरा 10 दिनों का होगा, इस बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा टी20 विश्व कप के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेलेगी। पहला टी20 मुकाबला जयपुर में होगा। जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला रांची और कोलकाता में होगा। 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच यह तीन मुकाबले खेले जाएंगे। साथ ही न्यूज़ीलैंड के साथ दो टेस्ट मुकाबले कानपुर और मुम्बई में होंगे।

इन स्थानों पर होंगे मुकाबले

वेस्टइंडीज भारत के साथ 6 फरवरी 2022 से लेकर 12 फरवरी 2022 तक 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबले अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में होंगे। जबकि दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले कटक, विशाखापटनम और त्रिवेंद्रम में होंगे। श्रीलंकाई टीम भारत दौर पर दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। यह मैच बेंगलुरु और मोहाली में होंगे। श्रीलंका टीम तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। जोकि मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में होने हैं। इसके अलावा
2022 के आईपीएल के बाद जून महा में दक्षिण अफ्रीकी भारत दौरे के लिए आएगी। दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले की टी20 सीरीज होगी। यह मुकाबले 9 जून से लेकर 19 जून के बीच मे होंगे। यह मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर , राजकोट और दिल्ली में खेले जाएंगे।

टी20 मुकाबलो की संख्या होगी अधिक

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि, ‘‘हमने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय इस लिए रखे हैं। क्योंकि एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया में एक और विश्व कप होना है। उस बड़े आयोजन से पहले हमें पर्याप्त संख्या में मैच खेलने की जरूरत है। ’’चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे। जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु और मोहाली को सौंपी गई है।”

Related posts

सिंधु जल संधि: पाकिस्तान को पानी देने पर होगा फैसला

shipra saxena

सर्वे में आया सामने, अगर आज चुनाव हुए तो रजनीकांत की पार्टी जीतेगी 33 सीटें

Breaking News

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 199 की मौत, 37238 नए मरीज

sushil kumar