featured यूपी

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा लखनऊ, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक सिपाही घायल, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: राजधानी में सोमवार रात करीब दो बजे गाजीपुर थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नौ बदमाश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वहीं बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस व तीन बाइकें बरामद हुई हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस

एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह के मुताबिक, मुखबिर ने सूचना दी कि मुंशिपुलिया के पास तीन बाइक पर तीन-तीन लोग सवार हैं और उनका हुलिया उन लोगों से मिलता है जिन्होंने एक मार्च के दिन गाजीपुर थाना क्षेत्र में डकैती को अंजाम दिया था। सूचना प्राप्त होते ही क्राइम ब्रांच की टीम और गाजीपुर की टीम को मुंशिपुलिया के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने पोलिटेक्निक चौराहे पर ही बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग करना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने की जवाबी कार्यवाही

पुलिस टीम ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली गाजीपुर इंस्पेक्टर की जीप में लगी। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्यवाही कर बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया।

बदमाशों के पास से तमंचे व कारतूस बरामद

एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया है की पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और बाइकें बरामद हुई हैं। बताया यह भी जा रहा है की ये वही लोग हैं जिन्होंने मार्च माह में गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित संजय गांधी पुरम में एक ऑफिस में डकैती को अंजाम दिया था।

Related posts

सीएम योगी ने गुरु को नमन के बाद गाय को चारा खिलाकर की सुबह की शुरूआत

Rani Naqvi

कन्हैया कुमार ने की मोदी की तारीफ, बताया ट्रंप की तुलना में कई गुना बेहतर

Rahul srivastava

अरबाज से अलग होने के बाद अर्जुन के साथ अपहने रिश्ते को लेकर खुलकर बोली मलाइका

Rani Naqvi