featured यूपी

बाराबंकी में तीन बसों की आपस में भीषण टक्‍कर, दो यात्रियों की मौत  

बाराबंकी में तीन बसों की आपस में भीषण टक्‍कर, दो यात्रियों की मौत  

बाराबंकी: उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शनिवार सुबह लखनऊ-अयोध्‍या मार्ग पर तीन बसों की आपस में टक्‍कर हो गई है। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्‍यादा घायल हुए हैं।

जिले में आज सुबह लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर बैसनपुरवा गांव के पास एक खड़ी बस में आकर एक बस टकरा गई और इसके बाद उन दोनों बसों में एक अन्‍य निजी बस ने आकर टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्‍यादा घायल हो गए हैं।

बसों को क्रेन से हटवाया गया

वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही तीनों बसों को क्रेन से हाईवे से अलग हटवाया। बताया जा रहा है कि जिन बसों की टक्‍कर हुई उनमें रोडवेज बस दिल्ली से आजमगढ़ और निजी बस दिल्ली से देवरिया जा रही थी।

इन बसों की टक्‍कर इतनी भीषण हुई कि बसें पलट गईं। बस के शीशे टूट गए और बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई। वहीं, घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Related posts

BHU में शामिल हुआ अनोखा कोर्स, अब काशी के मेलों पर होगी पढ़ाई   

Shailendra Singh

NIA Raids: जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई, एनआईए ने कई जगहों पर की छापेमारी

Rahul

घबरा गए हैं जेलेंस्की, बोले पता नहीं कितने घंटे बचे , कीव पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले

Rahul