featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया

घबरा गए हैं जेलेंस्की, बोले पता नहीं कितने घंटे बचे , कीव पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले

vladimir putin and volodymyr zelenskyy 1645789339 घबरा गए हैं जेलेंस्की, बोले पता नहीं कितने घंटे बचे , कीव पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले

लगता है अब जेलेंस्की पूरी तरह कन्फ्यूज हो गए है। पहले तो उन्होनें बदले हुए सुरों में कहा कि वह नाटो की सदस्यता की मांग को छोड़ते है और वो भीख मांगकर राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते हैं।

यह भी पढ़े

 

रूसी जासूस ALIIA ROZA का बड़ा खुलासा, दुश्मनों को ‘प्यार के जाल’ में कैसे फंसाया

 

लेकिन अब वो बाइडेन के साफ मना करने तथा नाटो से मदद न मिलने बाबजूद भी युध्द के मोर्चे पर क्यों ड़टे हुए हैं।

रूसी सैनिक अब कीव पर करे रहे घातक हमला

रूस और यूक्रेन युद्ध 17वें दिन को पार कर गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सैनिक कीव पर संभावित हमले के लिए एक बार फिर संगठित होते दिख रहे हैं। कीव पर एक नए हमले की तैयारी की खबरें ऐसे समय पर आ रही हैं । जब अमेरिका ने क्रेमलिन के वरिष्ठ अधिकारियों और रूसी कुलीन लोगों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। युद्ध अब अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है।

indian army 1603890403 घबरा गए हैं जेलेंस्की, बोले पता नहीं कितने घंटे बचे , कीव पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले

यूक्रेन अब एक अहम रणनीतिक मोड़ पर

जेलेंस्की लगातार कीव से अपने देश को संबोधित कर रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि यूक्रेन एक अहम रणनीतिक मोड़ पर पहुंच चुका है। जेलेंस्की ने कहा, ‘यह कहना असंभव है कि यूक्रेन को आजाद बनाए रखने के लिए हमारे पास कितने दिन बचे हैं। लेकिन हम इसकी रक्षा करेंगे।

जेलेंस्की बढ़ा रहे अपने सैनिकों का हौंसला

जेलेंस्की ने कहा कि हम अपने मकसद, अपनी जीत की तरफ पहले से ही बढ़ रहे हैं।’ अमेरिका ने शुक्रवार को रूसी अरबपति विक्टर वेक्सेलबर्ग, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता के परिवार के तीन सदस्यों और रूस के सांसदों पर प्रतिबंध लगाए।

Army Recruitment Rally 2021

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा काफिला

इससे पहले राजधानी कीव के पास एक बड़े रूसी सैन्य काफिले को देखा गया है। मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि एक अमेरिकी फर्म की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि एक बड़े रूसी सैन्य काफिले को कीव पर हमले के लिए तैनात किया गया है।

काफिले का मूवमेंट अब शहर की ओर

काफिले को आखिरी बार कीव के उत्तर-पश्चिम में एंटोनोव हवाई अड्डे के पास देखा गया था और इसकी मूवमेंट शहर की ओर एक नए सिरे से आगे बढ़ने का संकेत दे रही है।

गोले बरसाने के लिए तैयार हैं तोपें

फोटो खींचने वाली कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने कहा कि काफिले के कुछ हिस्से आसपास के शहरों में हैं। जबकि तोपखाने अब गोलीबारी की स्थिति में हैं।

army on keri sector घबरा गए हैं जेलेंस्की, बोले पता नहीं कितने घंटे बचे , कीव पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले

यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में नए लक्ष्यों पर हमला शुरू करने के बाद स्पष्ट रूप से यह नए सिरे से की गई तैनाती देखी गई है। इस बीच उत्तर-पश्चिम में लुत्स्क में एक हवाई क्षेत्र और जेट इंजन कारखाने को निशाना बनाया गया।

Related posts

मुकुल रॉय के पत्र के बाद बैकफुट पर राज्य चुनाव आयोग

rituraj

बागपत: मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, 3 लोग घायल

Shailendra Singh

SC की टिप्पणी से ओवैसी सहमत, ‘सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने की जगह नहीं’

Pradeep sharma