featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया भारत खबर विशेष

रूसी जासूस ALIIA ROZA का बड़ा खुलासा, दुश्मनों को ‘प्यार के जाल’ में कैसे फंसाया

dss रूसी जासूस ALIIA ROZA का बड़ा खुलासा, दुश्मनों को 'प्यार के जाल' में कैसे फंसाया

पूर्व रूसी जासूस आलिया रोज़ा ने पुतिन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।  उन्होंने कहा है कि पुतिन हमेशा जीतते हैं। वह इस युद्ध को हार नहीं सकते क्योंकि इससे उनकी छवि पर असर पड़ेगा। वह इसे जीतने के लिए अंत तक जाएंगे।

dss रूसी जासूस ALIIA ROZA का बड़ा खुलासा, दुश्मनों को 'प्यार के जाल' में कैसे फंसाया

 

यह भी पढ़े

 

रूसी सैनिकों में पुतिन का खौफ!, घर लौटने पर हो सकती है हत्या, सजाई जा चुकी है सैनिकों की चिता  

‘सभी हदों को तोड़ देंगे’

रूस की एक पूर्व महिला जासूस ने चेतावनी दी है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए ‘सभी हदों को तोड़ देंगे’। आलिया रोज़ा और पुतिन को एक ही मिलिट्री प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी गई थी। आलिया कैलिफोर्निया के आलीशान बंगले में रहती हैं ।जिसकी कीमत 15 मिलियन पाउंड यानि कि 1.50 अरब रुपए है। फिलहाल वह मिलियन-डॉलर का एक फैशन बिजनेस चलाती हैं लेकिन कुछ साल पहले तक उनका जीवन बिल्कुल अलग था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roza Spy (@aliiaroza)

 

हाई-रैंक रूसी मिलिट्री जनरल की बेटी आलिया

आलिया रोज़ा एक हाई-रैंक रूसी मिलिट्री जनरल की बेटी हैं। वह एक जासूस के तौर पर काम करती थीं और अपने देश के दुश्मनों को बहला-फुसला कर उनसे खुफिया जानकारी बाहर निकलवाती थीं। इसी चक्कर में 37 वर्षीय आलिया एक बार अपने एक टारगेट के साथ प्यार में पड़ गई थीं। अब उन्होंने रूसी शासन के खिलाफ टिप्पणी की है। आलिया के दोस्त और परिवार रूस और यूक्रेन दोनों देशों में रहता है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें लेकर चिंतित हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roza Spy (@aliiaroza)

 

पुतिन इस युद्ध में हार नहीं सकते

डेलीस्टार की खबर के मुताबिक, आलिया ने बताया कि उन्हें और पुतिन को एक ही मिलिट्री प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी गई थी। उन्हें सिखाया गया है कि कैसे बहुत तनावपूर्ण परिस्थिति में भी शांत और संयम के साथ रहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘पुतिन हमेशा जीतते हैं। वह इस युद्ध को हार नहीं सकते क्योंकि इससे उनकी छवि पर असर पड़ेगा। वह इसे जीतने के लिए अंत तक जाएंगे।’ आलिया रोज़ा का मानना है कि यूक्रेन में प्रतिरोध का सामना करने से उन्हें झटका लगा होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roza Spy (@aliiaroza)

 

पुतिन को नहीं थी विद्रोह की उम्मीद

आलिया रोज़ा का कहना है कि पुतिन की रणनीति स्पष्ट है- नाटो को यूक्रेन में कोई भी रॉकेट या हथियार तैनात करने से रोकना और वह अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए कुछ भी करेंगे। लेकिन उन्हें लग रहा था कि यह आसान होगा। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेन इस हमले का जवाब देंगे और पूरी दुनिया उनका साथ देगी।’ अपने जासूसी करियर के बारे में बात करते हुए आलिया ने बताया, ‘मेरे एजुकेश्नल सेंटर में, वे मुझे सिखाते थे कि पुरुषों को कैसे फुसलाना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roza Spy (@aliiaroza)

 

पहले टारगेट के साथ हो गया था प्यार

रिपोर्ट के अनुसार आलिया ने कहा, ‘मेरे पहले टास्क में, मुझे एक वैश्या बनने का नाटक करना था ताकि मैं एक क्लब में जा सकूं और देश में ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक गिरोह के लीडर को सेड्यूस कर सकूं।’ साल 2004 में सिर्फ 19 साल की उम्र में आलिया अपने पहले टारगेट के साथ प्यार में पड़ गई थीं। उस शख्स का नाम भी व्लादिमीर था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roza Spy (@aliiaroza)

 

उन्होंने बताया कि व्लादिमीर के गिरोह को पता चल गया था कि वह एक जासूस है जिसके बाद 10 गुंडे उसे एक जंगल में ले गए और उसकी पिटाई की। लेकिन व्लादिमीर ने उसे बचाया था, हालांकि बाद में व्लादिमीर के गिरोह ने ही उसकी हत्या कर दी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roza Spy (@aliiaroza)

 

आलिया रोज़ा का कहना है कि पुतिन की हर रणनीति स्पष्ट को स्पष्ट तौर पर जानती है कि वे कभी झुकने वाले नहीं है।

 

Related posts

पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

mahesh yadav

कोरोना वायरस की वजह से बढ़ाई गई आईपीएल की तारीखें, 29 मार्च से नहीं 15 अप्रैल से होगा आयोजन

Shubham Gupta

राहुल गांधी का आरोप, योगी राज में बढ़ रहा है आतंक, ज़रूरी कामों किया जा रहा नज़रअंदाज

rituraj