Breaking News featured यूपी

राहुल गांधी का आरोप, योगी राज में बढ़ रहा है आतंक, ज़रूरी कामों किया जा रहा नज़रअंदाज

Rahul Gandhi AV 2 राहुल गांधी का आरोप, योगी राज में बढ़ रहा है आतंक, ज़रूरी कामों किया जा रहा नज़रअंदाज

देश की सत्ताधापी पार्टी बीजेपी पर एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोला है। राहुल ने बीजेपी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार राहुल गांधी की तरफ से यह प्रतिक्रिया उस सवाल पर निकली है जब एक स्कूली छात्रा ने उनसे पूछा कि सरकार इतने कानून लागू करती है लेकिन वो गांवों में अप्लाई क्यों नहीं होते हैं।

 

Rahul Gandhi AV 2 राहुल गांधी का आरोप, योगी राज में बढ़ रहा है आतंक, ज़रूरी कामों किया जा रहा नज़रअंदाज
फाइल फोटो

 

दरअसल राहुल गांधी अपने चुनावी क्षेत्र अमेठी में एक स्कूल में छात्रों से रूबरू होने गए थे। वहीं कुछ छात्रा ने उनसे मुलाकात करते वक्त सवाल किया, ‘गवर्नमेंट ने इतने कानून लागू किए लेकिन वह गांवों में ज्यादा लागू क्यों नहीं होते हैं।’ इस पर राहुल गांधी ने कहा ‘यह आप मोदी जी से पूछिए, मेरी सरकार थोड़े ही है जब हमारी सरकार होगी तो हमसे पूछना।’

 

 

इसके बाद छात्रओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को यह याद दिलाने की कोशिश की वह अमेठी के लोकसभा सांसद हैं और यही सवाल जब अमेठी के लिए भी किया तो राहुल गाधी ने इसका ठीकरा भी बीजेपी नेता और यूपी के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा,’अमेठी को तो योगी जी चलाते हैं न। मैं तो अमेठी का एमपी हूं। मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, लेकिन योगी जी का काम यूपी को चलाने का है। योगी जी मगर दूसरा काम कर रहे हैं। बिजली का काम नहीं कर रहे हैं, पानी का काम नहीं कर रहे हैं, शिक्षा का काम नहीं कर रहे हैं, क्रोध फैला रहे हैं। गुस्सा फैल रहा है बढ़ रहा है, आतंक फैल रहा है।’

 

 

गौरतलब है कि सोमवार करीब 10 बजे राहुल गांधी अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। हर बार की तरह उनके स्वागत के लिए सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर सुबह ही पहुंच गए थे। चूंकि स्वागत लाइन में ज्यादा भीड़ होने पर एसपीजी एतराज करती है, इसलिए इस बार स्वागत करने वालों का एक मानक तय कर दिया गया था। इसके तहत स्वागत लाइन में लगने के लिए एमएलए, पूर्व एमएलए, पूर्व एमपी, पूर्व मंत्री, पीसीसी व एआईसीसी सदस्य और प्रकोष्ठों व विभागों के चेयरमैन के नाम ही आगे बढ़ाए गए।

Related posts

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप, कहा- जीत का जश्न मनाने पर मामले दर्ज करके युवाओं को कर देंगे और दूर

Rahul

मशहूर मराठी गायक अरुण दाते का हुआ निधन

mohini kushwaha

ओला कैब में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मिली 5 साल तक फ्री राइड

Pradeep sharma