featured दुनिया देश

पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

Fcjev MhL पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

पाकिस्तान में आज इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी ने नेशनल असेंबली में 176 वोट प्राप्त करके बहुमत साबित किया है।आपको बता दें कि भारत से पूर्व क्रिकेटर,पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं।गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान खान ने 22वें प्रधानमंत्री के रूप पर शपथ ली है। इमरान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारत से पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और अभिनेता जावेद शेख समेत कई बड़ी शख्सियतें भी इमरान के शपथ समारोह में शामिल हुईं हैं। इस मौके में नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की है।

 

Fcjev MhL पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली
पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

इमरान के शपथ ग्रहण में देश-विदेश से मेहमान पहुंचे हैं

शपथ ग्रहण से पहले जब खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ ने संसद में बहुमत साबित किया। तो इमरान खान ने वादों की बौछार कर दी। बताते चलें पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली की कुल 336 सीटों में इमरान खान को बहुमत के लिए 173 सीटों की आवश्यकता थी।आपको बता दें कि इमरान ने बहुमत से तीन सीटें ज्यादा प्राप्त कर लीं है।मालूम हो कि इमरान के शपथ ग्रहण में देश-विदेश से मेहमान पहुंचे हैं।इमरान खान की पत्नी बुशरा मेनका भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं हैं।

65 वर्षीय इमरान  की पार्टी ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ को 176 वोट मिले

नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने ऐलान किया कि 65 वर्षीय इमरान  की पार्टी ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ को 176 वोट मिले। वहीं शहबाज शरीफ की ‘पीएमएल –एन’ को 96 वोट मिले।बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करकें क्रिकेट की दुनिया का तेज गेंदबाज,अब राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करने उतर चुका है।अब पाकिस्तान की किस्मत इमरान के हाथ से लिखी जानी है।नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस्लामाबाद में हो रहे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं।

इमरान ने कहा कि हमें इस देश में सख्त जवाबदेही कायम करनी है

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ‘पीटीआई’ के प्रमुख इमरान खान को पाक की आवाम ने नया प्रधानमंत्री चुना है।आपको बता दें कि संसद में अपने पहले संबोधन में इमरान ने पाकिस्तान को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया।खान ने कहा कि मैं आज अपने वतन से वादा करता हूं कि हम वो तब्दीली लाएंगे जिसके लिए यह मुल्क लंबे समय से कोशिश करता रहा है। इमरान ने कहा कि हमें इस देश में सख्त जवाबदेही कायम करनी है।मैं वादा करता हूं कि मैं पाकिस्तान को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करुंगा। जिस काले धन को सफेद किया गया है मैं उसे वापस मुल्क में लाऊंगा।कान ने कहा कि जो पैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी पर खर्च होने चाहिए थे, वे लोगों की जेब में गए हैं।

इमरान खान 18 अगस्त को लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ

ऐसी चुनाव प्रणाली बनाएंगे जिससे कोई भी व्यक्ति भविष्य में चुनावों में खामियां नहीं तलाश पाएगा-इमरान

इमरान ने कहा कि वह ऐसी चुनाव प्रणाली बनाएंगे जिससे कोई भी व्यक्ति भविष्य में चुनावों में खामियां नहीं तलाश पाएगा। इमरान ने कहा, कोई मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश नहीं करे। इमरान ने कहा कि मैं किसी तानाशाह के कंधों पर चढ़कर नहीं आया।मैं 22 सालों के संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचा हूं। सिर्फ एक नेता ने मुझसे ज्यादा संघर्ष किया और वह मेरे हीरो ‘पाकिस्तान के संस्थापक’ मोहम्मद अली जिन्ना थे।

maheshkumar 2 2 पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Terrorists in Lucknow: सुरक्षा कारणों के चलते स्थगित हुआ इन अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

Shailendra Singh

उप्रः फतेहपुर के मुसाफा निवासी अंशू घर से हुआ गायब, 3-दिन बाद तालाब में मिली लाश

mahesh yadav

राजस्थान के सियासी घमासान में कूदी प्रियंका गांधी, कही ये बात

Rani Naqvi