Breaking News featured दुनिया

तुर्किश सेना ने 557 कुर्दिश और आईएस के लड़ाकों को किया ढे़र

turki ne mare 557 atanki तुर्किश सेना ने 557 कुर्दिश और आईएस के लड़ाकों को किया ढे़र

अंकारा। सीरिया में आतंकवादियों का सफाया करने में जुटी तुर्की की सेना ने दावा किया है कि उसने पिछले आठ दिनों में सीरिया के उत्तर पश्चिम आफरीन इलाके में आईएस और कुर्दिश लड़ाकों के 550 से ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। सेना के इस बयान की जानकारी देते हुए तुर्की की एनाडोलू न्यूज एजेंसी ने बताया कि देश की सेना ने 557 कुर्दिश आतंकी और आईएस आतंकवादियों को मार गिराया है। एजेंसी ने तुर्किश सेना के जनरल स्टाफ की तरफ से जारी बयान के आधार पर बताया कि 20 जनवरी से ऑलिव ब्रेंच अभियान की शुरुआत से ही इतने आतंकवादी मारे गए हैं। turki ne mare 557 atanki तुर्किश सेना ने 557 कुर्दिश और आईएस के लड़ाकों को किया ढे़र

एजेंसी के मुताबिक 13 तर्किश लडाकू विमान कल अभियान के दौरान तैनात किए गए थे जिन्होंने इलाके के 20 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ऑपरेशन ऑलिव ब्रेंच जैसा प्लान किया गया था वैसे ही सफलतापूर्वक चलाया गया।  एजेंसी ने बयान के हवाले से बताया कि  तुर्किश सीमा पर सुरक्षा और स्थायित्व स्थापित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सीमा पर आतंकियों से सीरियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी अभियान चलाया गया थ।बताते चलें कि आफरीन इलाका जुलाई 2012 से ही कुर्दिश आतंकियों के लिए छुपने की एक बड़ी जगह थी, जब सीरिया में असद के शासन के दौरान आतंकियों के दया पर शहर को छोड़ दिया था।

Related posts

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी जादू की झप्पी, तो अखिलेश ने ये दे डाली ये सलाह

mohini kushwaha

संपत्ति जब्त करने को लेकर विजय माल्या ने कहा, खुद आकर दूंगा संपत्ति, कोई छू नहीं सकता

mohini kushwaha

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना

Samar Khan