Breaking News featured भारत खबर विशेष

शशि थरुर के जमानत याचिका पर फैसला कल आएगा

SHASHITHAROOR शशि थरुर के जमानत याचिका पर फैसला कल आएगा

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को शशि थरुर के अग्रिम जमानत के याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आपको बता दे कि स्पेशल ईंवेस्टिगेशन टीम ने इस याचिका को पुरजार विरोध किया। विकास पहवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम कोर्ट के आर्डर को इंतजार करेंगे, हमने कोर्ट ने बहस किया है और कल कोर्ट अपना फैसला सुना देगा।

आपको बता दे कि शशि थरुर को पुष्कर केस मे अभियुक्त बनाया गया है। 24 मई को दिल्ली कोर्ट ने ईस केस को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्टर्टे समर विशाल को ट्रांसफर कर दिया। कोर्ट ने ये दलील दिया था कि शशि थरुर वर्तमान मे सांसद है ईसलिए उनके केस को यहाँ से ट्रांसफर किया रा रहा है।SHASHITHAROOR शशि थरुर के जमानत याचिका पर फैसला कल आएगा

बताते चले कि दिल्ली पुलिस ने 14 मई को चार्जशीट दायर किया था जिसमे शशि थरुर को मुख्य आरोपी बताया गया था। शशि थरुर पर धारा 306 और 498A के तहत केस चल रहा है। हालाकि थरुर के हिसाब से वो गलत नही है। आपको बतो दा कि सुनंदा की मौक आपतिजनक हालत मे हुई थी।

Related posts

कोरोना के खिलाफ व्‍यापारियों की जंग, अब तीन दिन दुकानें रहेंगी बंद

Shailendra Singh

संसद में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर का दिखा अलग अंदाज

Breaking News

गौरव वल्लभ ने उत्तराखंड सरकार को बताया शराब प्रेमी सरकार, अमित शाह के आरोपों का दिया जवाब

Rani Naqvi