October 1, 2023 12:21 am
मनोरंजन

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के रीमेक में काम कर सकते हैं अक्षय

akchaye h darane ko tayar इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के रीमेक में काम कर सकते हैं अक्षय

नई दिल्ली। अक्षय कुमार को ऐसे ही खिलाड़ी कुमार नहीं कहलाते। अक्षय एक खिलाड़ी की तरह पर्दे पर एक के बाद एक धमाकेदार रोल कर रहें हैं। अभी तक तीनों खान की फिल्मों में कोई ना कोई फिल्म हो जो पर्दे पर जलवे नहीं बिखेर पाई, लेकिन पिछले सालों में अक्षय ने चौके पर चौका मारा है।अब एक बार फिर वो सबको हंसाने आ रहे हैं।

 

akchaye h darane ko tayar इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के रीमेक में काम कर सकते हैं अक्षय

खबर है कि अक्षय जल्द ही साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना-2 के रीमेक में काम करेंगे। खबर है कि अक्षय कंचना के रीमेक में काम कर सकते हैं।कंचना एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।इस फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी थी जो लोगों को पसंद आई थी।

अक्षय वैसे इससे पहले भुल भुलैया में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को अपार सफलता मिली थी। साथ ही अक्षय के रोल को भी बहुत पसंद किया गया था। हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना-2 में तापसी पन्नू भी नजर आई थी।अगर अक्षय इस फिल्म का हिस्सा होते हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में उनकी हिरोइन कौन बनेगी।

Related posts

बर्थडे स्पेशल-बॉलीवुड के चिंटू की ऐसी है निजी जिदंगी, इन फिल्मों में किया दमदार रोल

mohini kushwaha

बॉलीवुड को सैकड़ों हिट गाने देने वाली नेहा की जिंदगी में आया भूचाल, हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप

Rani Naqvi

बर्थडे स्पेशल: श्रीदेवी की ये बातें आपको भी कर देंगी हैरान

mohini kushwaha